
पंडरिया -: आज नगर पालिका पंडरिया चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण हरि नाला से पंडरिया नगर के विभिन्न गंलीयों में भ्रमण पर पंडरिया के लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा ने 18 पार्षद एवं अध्यक्ष को लेकर द्वार-द्वार पहुंची वहीं अंत में गांधी मैदान पर सभा आयोजन करते हुए नगर पालिका पंडरिया के नागरिक को अपील करते हुए कही पंडरिया नगर पालिका का विकास करना है।
इस कारण भाजपा को भारी बहुमत के साथ विजयी बनायें पंडरिया नगर पालिका विकसित बनाने अपील की और बताई ट्रिपल इंजन की सरकार पंडरिया में होने पर ही पंडरिया का विकास संभव है इसलिए 18 वार्ड के पार्षद और नगर पालिका के अध्यक्ष को जितने अपील गांधी मैदान में की है।
वही भावना बोहरा ने आज अपनी कड़े तेवर दिखाते हुए साफ और स्पष्ट शब्दों में कहीं पंडरिया किसी की जागीर नहीं है कान खोलकर सुन ले और पंडरिया के व्यापारी व आम नागरिकों को किसी प्रकार का दबंगई व उगाही किया जायेगा पता चला तो शासन निपटना जानती है और ठीक करना भी सरकार का जिम्मेदारी है आम नागरिक सभी वह अधिकार रखते हैं जो खास अपने आप को समझते हैं और उन्ही का जागीर अधिकार को समझा जाता है ।
यह सुधर जायें भाजपा की सरकार है सुशासन देश प्रदेश में कायम है ठीक उसी तरह पंडरिया में भी सुशासन कायम रहेगी पंडरिया नगर वासियों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी व्यापारी भाइयों को कोई भी यहां उगाही करते हैं तो पूरी तरह से प्रतिशोध करें व्यापारियों का पुरी तरह से सुरक्षा करने वाली है ।
बड़े ही कड़े तेवर में भावना बोहरा ने आज सभा संबोधित करते हुए कही है!वही सभा को सम्बोधित सांसद संतोष पाण्डेय ने भी किया बडी संख्या में नगरपालिका पंडरिया के मतदाता सभा में शामिल हुए, ज्ञात हो पंडरिया में बीते देर रात पैसा मतदाता को वितरण करने के आरोप पर बवाल किया गया था जीसे प्रशासन द्वारा भ्रामक आरोप बताते हुए खारिज कर दिया गया था इस कारण सभा में कड़ा तेवर दिखाई दिया जनचर्चा का विषय बन गया ।