*कवर्धा* -: जनपद पंचायत कवर्धा अन्तर्गत ग्राम पंचायत डबराभाट के सतनाम मेला उदघाटन करने पहुंचे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डेय ने कबीरधाम जिला सतनामी समाज के संरक्षक विजय धृतलहरे द्वारा मेला स्थल डबराभाट में भवन की आवश्यकता बताई तो सांसद संतोष पाण्डेय ने अपने निधि से तुरंत 5 लाख रुपया देने की घोषणा किया था ताकि मेला आयोजन में उक्त भवन का उपयोग हो सके इसलिए आज सांसद संतोष पाण्डेय ने अपने घोषणा राशि को जारी करते हुए मेला स्थल डबराभाट में भुमि पूजन किया है।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य सुशीला रामकुमार भट्ट जनपद अध्यक्ष कवर्धा इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी,सरपंच ग्राम पंचायत डबराभाट भगवती विजय धुर्वे उपसरपंच अंजुल अशोक केसकर सचिव कृति जायसवाल पंच मोतीराम कोसले के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण बलिराम केसकर जीवन मोहले रामा कोसले गणपत केसकर रामा ओग्रे मथुरा बाई आहिरे तोरण बाई रात्रे ग्राम पंचायत जमुनिया सरपंच प्रतिनिधि भूषण बंजारे अशोक धृतलहरे रामफल कोसले कौशल मोहले शत्रुघ्न बघेल जवाहर बघेल मिथुन बघेल मन्नू व पंचराम पात्रे जनक चेलक सुनील टंडन प्रभु तथा बाबूलाल टंडन पंचु कोसले उपस्थित रहे ।