ये तस्वीर ग्राम सरेखा के पास 17वीं बटालियन कैंप की दूसरी ओर जंगल में लगी आग की है। मेन रोड से लगी मैकल पर्वत शृंखला पर करीब 100 फीट ऊंचाई पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग करीब आधा किमी क्षेत्र में फैली हुई है। ऊंचाई पर पहुंचकर मंगलवार रात करीब 11 बजे आगजनी की ये तस्वीर ली गई।
आगजनी के कारण कुछ बड़े वन्यजीव और 4-5 खरगोश का झुंड सड़क पर आ पहुंचे थे। रात सवा 11 बजे डीएफओ चूड़ामणि सिंह को दूरभाष से आग लगने की जानकारी दी गई, लेकिन देर रात 2 बजे तक आग बुझाने के लिए कोई नहीं आया। क्योंकि पिछले कई दिनों से वनकर्मी हड़ताल पर हैं। जंगल की सुरक्षा के लिए फायर वॉचर तैनात किए गए हैं।