शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक पिपरिया द्वारा नगर पंचायत पिपरिया में “हमर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिका के साथ तिरंगा रैली निकाली। इसका मुख्य उद्देश्य–विघार्थियों एवं समुदाय के मध्य देश भक्ति का जज्बा , उत्साह विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है। इसमें शाला और समुदाय को आपस में जोड़कर “हमर तिरंगा” कार्यक्रम में विघार्थियों एवं समुदाय की आपसी सहभागिता हो सके।
उक्त रैली में भारत माता की जयघोष के साथ नारे लगाते हुए भ्रमण जिससे समुदाय में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर शिक्षिकाश्री मती रामकली गुप्ता, श्री मती अर्चना शर्मा, शिक्षक श्री बिहारी दास वैष्णव,श्री रोहित साहू एवं सी ए सी श्री महेन्द्र जांगड़े तथा शाला में उपस्थित सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई।