कवर्धाछत्तीसगढ़

गरीब को और गरीब अमीर को और अमीर बनाने वाला बजट साथ ही शिक्षा का बजट को कम किया जाना दुर्भाग्य :: बसपा।

गरीब को और गरीब अमीर को और अमीर बनाने वाला बजट साथ ही शिक्षा का बजट को कम किया जाना दुर्भाग्य :: बसपा।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हेतराम चंद्रवंशी एवं प्रदेश सचिव डॉ जयप्रकाश का संयुक्त प्रेस नोट में कहा कि एनडीए भाजपा सरकार द्वारा जो बजट बनाया गया है वह गरीब मध्यम वर्ग के तरक्की उन्नति का कोई खास व्यवस्था नजर नहीं आ रहा है यह सिर्फ उद्योगपति धन्ना सेठ के हित को ध्यान में रखकर सारी व्यवस्था किया गया नजर आ रहा है कमजोर तबके के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं किया गया है।‌

 

बड़ी दुर्भाग्य की बात है देश की शिक्षा की बजट में कटौती किया गया है जबकि सारे देश का शिक्षा बजट ज्यादा होता है ऐसे भी इन सरकारों के द्वारा शिक्षा का व्यवसायीकरण करके देश के आम कमजोर तबके के बच्चे को अनपढ़ बनाए जाने का शिक्षा दिया जा रहा है सरकारी तंत्र को कमजोर किया जा रहा है निजीकरण के कारण गरीबों को मौका मिलना मुश्किल जा रहा है मेडिकल शिक्षा इतनी महंगी किया जा रहा है कि गरीब लोगों को पढ़ना मुश्किल हो जाएगा ।

Related Articles

Back to top button