पंडरिया -: आज प्रातः 10:00 बजे से मथुरा के साहू समाज के सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस के संयुक्त बैठक पंडरिया विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में हुई उक्त बैठक में पंडरिया विधानसभा स्तरीय भाजपा के कार्यकर्ता आर एस एस के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर यादव ने बताया 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है उक्त दिनांक को गांव-गांव घर-घर भक्ति मय वातावरण पैदा करना है और प्रदेश एवं जिला व विधानसभा के हर नागरिक को उत्सव के रूप में राम जी का प्राण प्रतिष्ठा को मनाने विभिन्न गतिविधियों का संचालन प्रत्येक समाज के लोगों को स्वयं से करने होंगे बताया।
वहीं पंडरिया के विधायक भावना बोहरा भी संबोधित करते हुए बताई पंडरिया नगर में अयोध्या के आयोजन को सीधा प्रसारण किया जाएगा नगर के हर देवालय में पुजा पाठ एवं प्रसादी का वितरण किया जायेगा वहीं भजन मंडली महिला पुरुष का भी किया जायेगा इसी तरह शाम को भी घरो में दिया जलायें पंडरिया विधानसभा के सभी मंडलों में इस तरह गतिविधियों को संचालित किया जायेगा और हर गांव में भी अभी से भक्ति मय स्वच्छता और समरस्ता का वातावरण बनाने समाज के हर वर्ग को करने कही उक्त बैठक में भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।