कवर्धाछत्तीसगढ़

लक्ष्मण बांधेकर को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023*

लक्ष्मण बांधेकर को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023

पण्डरिया- पण्डरिया विकास खंड के बिरकोना संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नवचारी गतिविधि पर आधारित सम्मान जिसे नवचारी गतिविधियां समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एकमात्र एवं सबसे बड़ा स्वप्रेरित नवचारी शिक्षक समूह है जो देश के चुनिंदा शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान करती है। राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन 28 जनवरी 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में हुआ जहां छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कबीरधाम जिला विकासखंड पंडरिया से लक्ष्मण बांधेकर शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।

*इस गरिमामयी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, रायपुर जिला डी.एम.सी. श्री डी. एस. पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ एस. के. जैन, श्री एल. के. वर्मा एवं डॉ. नवनीता सिंह उपस्थित थे।*

जिला टीम के सदस्य शिवकुमार बंजारे ने भी भाग लिया जिसे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समूह प्रमुख संजीव सूर्यवंशी की टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए गुगल फार्म से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया। *पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए* जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं छ. ग. के जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं। जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान प्राप्त होने पर जिले के शिक्षकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button