कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

शवदाह स्थल पर आज तक चबूतरा व टीनशेड का निर्माण नहीं,बरसात में शवदाह के लिए झिल्ली का सहारा लेने मजबूर ग्रामीण।

विधानसभा क्षेत्र पंडरिया व तहसील पंडरिया बाजार दामापुर के पास ग्राम पंचायत खैरातुलसी के आश्रित ग्राम बिपतपुर स्थित हैं। इस ग्राम में शवदाह के लिए मुक्ति धाम,शवदाह स्थल पर आज तक चबूतरा व टीनशेड का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे बरसात में पानी गिरते समय शवदाह के लिए झिल्ली के पन्नी का सहारा लेना पड़ता है।

वैष्णव समाज सेवा समिति कबीरधाम जिला अध्यक्ष बिहारी दास वैष्णव ने बताया कि ऐसी घटना 24.09.2024 को घटी है। रघुनंदन वैष्णव ग्राम बिपतपुर वाले के कन्या विश्वपालनी वैष्णव का लंबी सीमा के मेकाहारा रायपुर में निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार ग्राम बिपतपुर में हुआ। शवदाह करते समय अचानक बारिश होने लगी। समाज व ग्राम वासियों ने किसी तरह झिल्ली के पन्नी को पकड़ कर मुश्किल से शवदाह सम्पन्न किया।

ग्राम पंचायत खैरातुलसी के सरपंच व पदाधिकारियों ने की बार मौखिक में शवदाह स्थल पर चबूतरा व टीनशेड बनाने की मांग की अभी तक पूर्ति नहीं हो सका। वर्तमान संवेदनशील विधायक भावना वोहरा से अपेक्षा है कि वे ग्राम वासियों के इस मांग पर ध्यान देकर ग्राम बिपतपुर में शवदाह स्थल पर चबूतरा व टीन शेड निर्माण कराने में मदद करेगी। निर्मल दास, रघुनंदन वैष्णव,धनेश दास, महंत पुष्प कुमार वैष्णव, बिहारी दास वैष्णव, लखन दास, धर्मेंद्र संरपंच पति, उपसरपंच संजीत, गनपत, गजेन्द्र दास,सनत यादव, राम शंकर यादव,राजू राजपूत, बिसेन दास, मुकेश दास व ग्राम वासियों शामिल थे।

Related Articles

Back to top button