छत्तीसगढ़

.पू.माध्य.शाला बालक पिपरिया संकुल में रक्षाबंधन पर्व के आगमन पर बच्चों ने अपनी हस्तकला का प्रदर्शन।

शा.पू.माध्य.शाला बालक पिपरिया संकुल-पिपरिया में शनिवार को बस्ता विहिन विघालय में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा उन्हें प्रदर्शन करने का मौका देना तथा उनके हुनर में निखार लाने शाला में विभिन्न गतिविधियों कराये, जिसमें हस्त मूर्ति कला, मेहंदी ,राखी निर्माण तथा चित्रकला का आयोजन किया जिसमें बच्चों की अच्छी सहभागिता रही। मूर्ति कला में 08 विघार्थियों ने भाग लिया। मेहंदी में 06 छात्राओं ने भाग लिया तथा चित्रकला में 20 विघार्थियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक प्रधान पाठिका श्रीमती संयोगिता सोनी, विज्ञान शिक्षक बिहारी दास वैष्णव व चंद्राकर मेडम रहे।

मूर्ति कला में प्रथम कक्षा 06वी कु. लुकेश्वरी पटेल, द्वितीय सोम पटेल,सागर में रावी व विकास तथा तृतीय स्थान पर सुमित,जिगर यादव रहे। चित्र कला में प्रथम स्थान कु.पूनम पटेल कक्षा 06वी, द्वितीय कु.चमेली साहू कक्षा 7वी तथा तृतीय स्थान पर कु.सोनम पटेल कक्षा 6व रही।

रक्षाबंधन पर्व के आगमन पर बच्चों ने अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए राखी निर्माण किया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 8वी की कु. अनामिका कुंभकार, द्वितीय कु.खूशबु साहू रही। उक्त कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक शिक्षिका व विघार्थियों उपस्थित में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button