कवर्धाछत्तीसगढ़

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कबीरधाम अध्यक्ष अमिताभ नामदेव तो महासचिव विजय कुमार धृतलहरे को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया। ।

कवर्धा -: कबीरधाम जिला भर से पत्रकार आज नगर के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैठक शामिल होकर जिला संगठन के चुनाव में भागीदारी किया गया जिसमें प्रदेश संगठन के सचिव निर्मलसिंह सलूजा के उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया है।

उक्त बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा महासचिव डी एन योगी की उपस्थिति रही है साथ में छत्रपाल सिंह ठाकुर यशवंत सिंह ठाकुर दिपक मिश्रा अजित चन्द्रवंशी महादेव सोनी अनवर खांन को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक का जिम्मेदारी दी गई है और जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव संपादक सबका संदेश को बनाया गया तों जिला उपाध्यक्ष दुखहरण सिंह ठाकुर रामप्रसाद गोलू ठाकुर परमराज ठाकुर योगेश साहू बलदाऊ रजक कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता जिला महासचिव बल्लूराम डांट काम के संपादक एपीएन चैनल के जिला ब्यूरो जिला प्रेस क्लब सचिव विजय कुमार धृतलहरे को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया एवं रियाज़ अंसारी मिडिया प्रभारी वाजिद खांन सचिव अमरजीत सिंह सहसचिव को बनाया गया है । वही ब्लाक पदाधिकारी भी आज के बैठक में घोषित किया गया जिसमें कवर्धा ग्रामिक अध्यक्ष जलेशसाहू शहर अध्यक्ष सुर्या गुप्ता दिलीप गुप्ता शहर उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता सहसचिव रसिद कुरैशी नीरज शर्मा रविन्द्र शुक्ला को सक्रिय सदस्य बनाई गई।

बोडला विकास खण्ड अध्यक्ष बसंत नामदेव उपाध्यक्ष दीपक माग्रे सचिव वेद साहू संरक्षक लालाराम यदू की नियुक्ति दी गई जबकी पिपरिया नगर अध्यक्ष सुनील आनंद सचिव राजेंद्र को बनाया गया है । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आदिलखांन का विशेष योगदान रहा है जिन्होंने बैठक का संचालन किया उपस्थित पत्रकार समीर मोहम्मद दीपक तिवारी समीन उर्फ रिंकू मोहम्मद जितेंद्र कश्यप सूरज चन्द्राकर राजेंद्र नामदेव के अलावा बडी संख्या में पत्रकारों ने आज छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता ग्रहण किया है ।

संबोधन में निर्मल सलूजा प्रकाश वर्मा अमिताभ नामदेव ने संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारो का हित पर कार्य करने वाली प्रदेश में एक मात्र संगठन है बताया जो प्रदेश के सभी पत्रकारों की चिंता कर कार्य कर रही है आगे भी कबीरधाम जिला के सभी पत्रकारों को इस संगठन में शामिल होने आमंत्रित किया है और जिला के पत्रकारों के हितों पर कार्य करने का सभी पदाधिकारियों को संकल्प कराया गया है ।

Related Articles

Back to top button