छत्तीसगढ़

हादसा टला – आनंदपुर में आंधी तूफान से घर में गिरा विशालकाय पेड़ , बाल बाल बचा परिवार।

घंटों तक रहा आवागमन प्रभावित।

सुरेन्द्र साहू सूरजपुर।। जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर में तेज आंधी के कारण शनिवार काे एक महुआ का विशालकाय पेड़ घर पर गिर गया.इससे घर के साथ-साथ बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के दौरान परिवार के लोग बाल-बाल बचे. इस घटना में आनंदपुर गांव के रामकिसुन यादव का घर क्षतिग्रस्त हाे गया.यह घटना शनिवार करीब दोपहर 2 बजे की है. जब परिवार के सदस्य गर्मी की वज़ह से घर में आराम कर रहे थे. तभी एकाएक तेज़ आंधी तूफान चलने लगी और विशालकाय पेड़ घर में गिर गया. तेज आंधी आने के बाद पेड़ की चपेट में विद्युत तार भी आ गया.हालांकि इस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ है.

तेज़ आंधी तूफान से लोगों के घरों का उड़ गया छप्पर

हवा का इतना तेज़ रफ़्तार था कि गांव आनंदपुर भवंरखोह के घरों का छप्पर व सीमेंट का सीट तक उड़ गया. आनंदपुर निवासी बबई यादव का लगभग चार रूम व देवस्थान आनंदपुर का सीमेंट सीट उड़ गया. जिसके कारण आम जनता को भारी नुक़सान हुआ है. ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से संबंधित विभाग व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित

ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत भवंरखोह में स्कूल मुख्य मार्ग पर महुआ का विशालकाय पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा हालांकि ग्रामीणों की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाया गया. तब जाकर आवागमन चालू हुआ.

घंटों तक रहा आवागमन प्रभावित।

ओड़गी– जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर में तेज आंधी के कारण शनिवार काे एक महुआ का विशालकाय पेड़ घर पर गिर गया.इससे घर के साथ-साथ बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के दौरान परिवार के लोग बाल-बाल बचे. इस घटना में आनंदपुर गांव के रामकिसुन यादव का घर क्षतिग्रस्त हाे गया.यह घटना शनिवार करीब दोपहर 2 बजे की है. जब परिवार के सदस्य गर्मी की वज़ह से घर में आराम कर रहे थे. तभी एकाएक तेज़ आंधी तूफान चलने लगी और विशालकाय पेड़ घर में गिर गया. तेज आंधी आने के बाद पेड़ की चपेट में विद्युत तार भी आ गया.हालांकि इस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ है.

तेज़ आंधी तूफान से लोगों के घरों का उड़ गया छप्पर 

हवा का इतना तेज़ रफ़्तार था कि गांव आनंदपुर भवंरखोह के घरों का छप्पर व सीमेंट का सीट तक उड़ गया. आनंदपुर निवासी बबई यादव का लगभग चार रूम व देवस्थान आनंदपुर का सीमेंट सीट उड़ गया. जिसके कारण आम जनता को भारी नुक़सान हुआ है. ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से संबंधित विभाग व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित

ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत भवंरखोह में स्कूल मुख्य मार्ग पर महुआ का विशालकाय पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा हालांकि ग्रामीणों की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाया गया. तब जाकर आवागमन चालू हुआ।

Related Articles

Back to top button