कवर्धाछत्तीसगढ़
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भारत रत्न को शोषल मिडिया में अपशब्द कर अपमान करने वाले के खिलाफ पंडरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा गया
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भारत रत्न को शोषल मिडिया में अपशब्द कर अपमान करने वाले के खिलाफ पंडरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा गया
पंडरिया -: लगातार विशेष वर्ग को चिन्हांकित कर सुनियोजित तरीके से धर्म गुरु विशेष जात एवं विशेष महापुरुष को लगातार अपमानित करने के पिछे किसी विशेष प्रयोजन प्रतित होता है इसके मुल कारण को समझते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए पर ये नहीं हो रहा है ।
फिर हाल सोशल मिडिया के माध्यम से फिर भारत के संविधान रचने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को गाली गलौज किया गया है जिनके खिलाफ पंडरिया थाना में बड़ी संख्या में अनुवाई उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायें है और जल्द से जल्द दोषी के उपर कार्यवाही करने की मांग की गई है आवेदक में राजकुमार अनंत भागवत डाहिरे व युवा वर्ग शामिल हुए !