कवर्धा, 12 नवंबर 2024। ऑगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो को जनमानस के ध्यान मे लाकर ऑगनबाड़ी सेवाओ के प्रति सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से वीर सावरकर भवन कवर्धा में 14 नवम्बर को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यकम में जनप्रतिनिधियों के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऑगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम वीर सावरकर भवन कवर्धा मे 12 बजे से किया जाएगा।
Related Articles
BJP का राज्यभर में महाधरना..2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रदर्शन..सरकार पर कई गम्भीर आरोप।
May 12, 2023
लगातार 21 वर्षों से भोरमदेव पद यात्रियों को रेगांखारखुर्द में पंडाल लगा कर जलपान कराती है जिला प्रेस क्लब कवर्धा ।
July 22, 2024