
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सोमवार को करेंगे दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ।
कवर्धा, 19 जनवरी 2025।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वादों और गारेंटी को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक और कदम बढ़ा दिया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों के उत्थान के लिए शुरू की जा रही दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ सोमवार, 20 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से करेंगे। यह विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे शासकीय पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की गारेंटी को साकार करने के तहत छत्तीसगढ़ सरकार यह योजना लागू कर रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले वासियों को आमंत्रित किया गया है।