छत्तीसगढ़पंडरिया

दहेज में सोना चांदी वासींग मशीन एवं मोटर सायकल नही लाये हो कहकर प्रार्थीया को करता था प्रताड़ित

पति,सास व सुसर गिरफ्तार । आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।

 

थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा  पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार नरेंद्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक पंडरिया दुर्गेश रावटे के निर्देशन पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 177/22 धारा 498ए294,323,506,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था मामला थाना पंडरिया क्षेत्राअंतर्गत ग्राम डोमनपुर में दहेज प्रताडना का मामला उजागर हुआ है जिसमें पीडिता के पति व ससुराल वाले पीडिता से दहेज की मांग कर उसके साथ अत्याचार कर क्रूरता की हद पार करते दिनांक 20.05.2022 के 08.00, 08.30 बजे प्रार्थीया अपने खेत की साफ सफाई करने के लिये अपने पति भोलाराम ,ससुर संतोष ,सास गंगोत्री चंद्राकर एवं देवर डीम्पल चंद्राकर के साथ खेत गई थी खेत में ही सभी लोग एक राय होकर तुम्हारा बाप दहेज में सोना चांदी वासीन मशीन एवं मोटर सायकल नही दिये है कहकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये इसका पति भोला राम चंद्राकर पास में पडे कुदाली से बाये पैर के गदेली एवं बाये हाथ के कोहनी में मारपीट किया एवं सास,ससुर एवं देवर ने हाथ एवं मुटका से मारपीट किया है मारपीट करने से यह बेहोश हो गई थी फिर बाद में पता चला कि इसे इसके पिता जी अघनवाराम उठाकर लाये थे कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपीगण की गिर आज दिनांक 14.06.2022 को गिर. किया जाकर गिर.कीया जाकर माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button