कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

धोबघटटी के बेजाकब्जा में चला बूल्डोजर ।

पंडरिया -: जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत धोबघटटी में आज चल गया बूलडोजर,आप को बता दें ग्राम पंचायत धोबघटटी के निवासी ने शासकीय भूमि को बेजा कब्जा कर पडोसी गांव के राजेंश निर्मलकर के पास बेच दिया था राजेश निर्मलकर ने शासकीय भूमि का क्रय भी कर लिया और उसी अतिक्रमण भुमि में घर बना कर रहने लगा था ।

 

 

 

उक्त अतिक्रमण से गांव में तनाव होने लगा शेष बचे जमिन को कब्जा कर घर बनाने लगे इससे ग्राम वासीयों ने पंचायत पर दबाव बनाया पंचायत के लोग अतिक्रमण मुक्त कराने विधिवत आवेदन किया सुनवाई हुई स्थगन मिला फिर पेशी मुकदमा के बाद अतिक्रमण मुक्त कराने आदेश हुआ उसी के पालन में आज पंडरिया तहसीलदार अपने लाव लश्कर के साथ धोबघटटी पहुंचे जहा पुर्व तैयारी में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि बुल्डोजर लेकर खड़े थे अतिक्रमण कारी को पहले से समान हटाने की सूचना दिया गया पर सूचना से अतिक्रमण कारी को कोई फर्क नहीं पडा इससे पंडरिया तहसीलदार लेखा अजगल्ले के उपस्थिती में बुल्डोजर चल गया जिससे अतिक्रमण कारी को काफी नुकसान पहुंचा है इसी तरह धोबघटटी के और भी अतिक्रमण कारी जो सत्ता के धमक पर बेजा कब्जा कर इमारत खडा कर रखें है उस पर बूल्डोजर चलने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button