Uncategorized
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के परइसइमन आदेश हुए जारी।
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के परइसइमन आदेश हुए जारी।
रायपुर -: पंचायत प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर निर्देश जारी 16 अगस्त को कर दी है जिसमें कहा है अगामी पंचायत चुनाव दिसम्बर जनवरी में संभावित है।
इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत परिसिमन अवश्य कराई जाये उक्त आदेश से छत्तीसगढ़ के सभी निर्वाचन अधिकारी अपने अपने जिला के सभी ग्राम पंचायत का परिसीमन करने क्षेत्रिय निर्वाचन अधिकारी को आदेशित कर चुके हैं! निहारिका बारिक सिंह ने अपने आदेश में पंचायत परिसीमन में तीन बिंदू को पालन करने परिसीमन में ध्यान कर पालन करने कही है अब इस आदेश के बाद परिसीमन कार्य प्रारंभ किया जा चुका है!