Uncategorized

अमित जोगी द्वारा ग्राम पुतकी खुर्द में नवस्थापित ममतामयी मिनीमाता जी की मूर्ति का किया गया अनावरण

पुतकी धाम सतनाम मेला में शामिल हुएअमित जोगी

*कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियों ने बाइक रैली निकालकर बड़ी धूमधाम से किया अमित जोगी का स्वागत*

*राज्य की पहली महिला सांसद जिन्होंने नारी व समाज की उत्थान की परिकल्पना को किया परिपूर्ण-अमित जोगी*

*6 महीने पहले मूर्ति स्थापना के लिए किया गया था भूमिपूजन आज मूर्ति स्थापित कर अपने कर्त्तव्य को पूरा किया – रवि चंद्रवंशी*

पंडरिया- पंडरिया से करीब 8 km उत्तर पूर्व की ओर पुतकी खुर्द के नाम से एक ऐसा गाँव बसा है जहाँ पर परमपूज्य गुरुघासीदास बाबा जी का विशाल मंदिर स्थापित है जहाँ पर सतनाम समाज साहित सर्व समाज द्वारा प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिस कार्यक्रम में इस वर्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं जिनके द्वारा गाँव के चौक पर पार्टी की ओर से ममतामयी मिनी माता जी की मूर्ति का स्थापना कर उसका अनावरण कार्य किया गया है साथ ही बाबा जी का आशीर्वाद लेकर जनता से रूबरू हुए ।

सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि आज मिमिमता जी व बाबा गुरुघसीदास जी के आशीर्वाद लेने मैं आपके बीच आया हु, जिस प्रकार ममतामयी मिनीमाता जी ने नारी समाज के उत्थान करने के साथ हमारे समाज के लोगो से भेदभाव खत्म करने के लिए शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया क्यों कि उनको पता था कि जो व्यक्ति शिक्षित होगा , जो अपने कार्यो के प्रति सजग होगा वैसे व्यक्तित्व को कोई भी समाज अनदेखा नही कर पायेगा इसलिए हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है और बाबा जी के बताए सत्य के मार्ग पर चलना है।

पंडरिया युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 नवम्बर2022 को हमारे द्वारा ममतामयी मिनीमाता जी की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन कार्य समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति श्री अमित जोगी जी द्वारा किया गया था आज अपने कर्त्तव्य को पूरा करते हुए अमित जोगी और उनकी टीम के द्वारा ममतामयी मिनी माता जी की मूर्ति स्थापित कर यह सिद्ध कर दिए हैं कि अमित जोगी जी रगों में स्वर्गीय अजित जोगी के जैसा जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देने वाला खून दौड़ रहा है जिस प्रकार श्री अजीत जोगी जी अपना वादा पूरा करते थे गरीब असहाय लोगो मदद करते थे आज ठीक उसी प्रकार अमित जोगी भी अपना वादा पूरा कर मूर्ति स्थापित किये हैं आने वाले समय मे उनको एक मौका आप सभी देंगे तो निःसंदेह अमित जोगी भी गरीब असहाय लोगो की सेवा कभी पीछे नही हटेंगे ।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केसरवानी और युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी मानव समाज को बाबा गुरुघसीदास जी के बताए सत्य के रास्ते पर चलने का आग्रह किये।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, सुनील केसरवानी, अस्वनी यदु, गणेश पात्रे, दलीचंद ओगरे, जलेस्वर खूंटे, खुमान कुर्रे,शैलू टोंडे मंतराम बघेल, विजय श्रीवास, मिलाउ पन्द्राम, भुवनेश्वर बर्मन, पवन बैगा, शुशील चंद्राकर,ऋषि चंद्राकर ललित बर्मन,जित्तू, राहुल, कामेश, धनजय, रोहित,वचन मानिकपुरी, नारायण,धर्मेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button