Uncategorized

भाजपा युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को विभिन्न मांगो व समस्याओ पर ज्ञापन सौंपा

चमारी में हुए घटना में पीड़ित परिवार को राहत क्षतिपूर्ति मिले: मनी राम साहू

नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहू का रेंगाखार जंगल क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत।

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के निर्देशन में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राजयपाल को ज्ञापन सौपा। जिले में बढ़ रही घटनाओं के विरोध में और समस्याओ को लेकर रेंगाखार जंगल मे तहसीलदार को राज्यपाल के नाम युवा मोर्चा के टीम ने ज्ञापन सौंपा, विगत 3 अप्रेल 2023 को ग्राम चमारी में हुए भीषण घटना में पीड़ित मेहर सिंह मेरावी अमोलसिंह मेरावी के दोनो पुत्र राजकुमार मेरावी जिनके आश्रित दो बच्चे और पत्नी व नवविवाहित हेमेन्द्र मेरावी की मृत्यु हो गई व परिजन गंभीर दशा में पायल हुए, मकान ध्वस्त हो गया घटना व स्थन का अवलोकन शासन प्रशासन द्वारा किये जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक पीडित परिवार को शासन द्वारा कोई राहत ना मिल पाने से भाजयुमो द्वारा शासन को विभिन्न मांग पत्र सौपा

(1) इस घटना से परिवार के दो मृत सदस्य से आश्रित परिजन पत्नी व पिता को 50-50 लाख रूपये की राशी दी जाये।

 

(2) घटना में घायल प्रति व्यक्तियों को 20-20 लाख रूपये की राशी दी जाये।

 

(3) मृत राजकुमार मेरावी की विधवा हेमकुंवर मेरावी के बच्चे है जिनके भरण पोषण हेतु हैंमकुवर मेरावी को शासकीय नौकरी दी जाय।

 

(4) घटना से परिवार का मकान ध्वस्त हो गया है जिसके तत्काल निर्माण हेतु सहायता राशी प्रदान की जाए।

 

5. पीड़ित परिवार 2022-23 में विवाह हेतु 170,000 KCC ऋण लिया गया था कृप्या पूर्ण ऋण माफ किया जाये ।

 

6. अभ्यारण क्षेत्र से पत्थर निकालना जो प्रतिबंध क्षेत्र होने के कारण चिल्फी से समनापुर तक का रोड आज तक बंद है।

 

7. बहेराखार बॉध महिला मृत्य हुआ है उसका जॉच हो ।

 

8. अभ्यारण क्षेत्र से अवेध पत्थर परिवहन कर रहा है, जो जाँच का विषय है, पहला ग्राम पंचायत का ग्राम सभा का प्रस्ताव होना चाहिए ।

 

9. परिक्षेत्र अधिकारी का अनुसंसा उस क्षेत्र का पटवारी या पर्यावरण विभाग का अनुमति होना चाहिए।

 

10. चिल्फी से समनापुर तक रोड़ अधुरा है जो आज तक काम चालू नहीं हो पाया है तत्काल काम चालू हो अवैध शराब गॉव-गॉव में बिक रहा हो वो बंद हो।

 

इन्ही मांगो पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में भीड़ रही,साथ ही जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनी राम साहू का रेंगाखार जंगल मे प्रथम आगमन एवं जिला अध्यक्ष अनिल सिंह का भी कार्यकर्ताओं में जोशखरोश के साथ जोरदार स्वागत बाजा गाजा के साथ किया जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल राजेंद्र चंद्रवंशी जंगल रेंगाखार मंडल अध्यक्ष मंगलू पोर्ते ,संतराम धुर्वे ,कपूरचंद ठाकरे, राजकुमार मेरावी,मनीराम यादव, गजानंद यादव,कमलेश राठौर, धूप सिंग, राजू कुशरे, चतुर सिंह धुर्वे, पन्ना लाल अग्रवाल,सूदन मेरावी,भरत पटेल, रघुनाथ साहू, चिंता साहू,समलू यादव साथ आए योगेश चंद्रवंशी ,योगेश ठाकरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button