साहू समाज के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के कांग्रेस प्रवेश से भाजपा को फर्क नहीं पड़ेगा।
कवर्धा -: भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने ब्यायन जारी करते हुए कहा है साहू समाज के जिला अध्यक्ष शीतल साहू उपाध्यक्ष ,महासचिव के कांग्रेस प्रवेश होने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता और इन तीनों के कांग्रेस में शामिल होने से मात्र तीन वोट कांग्रेस का वृद्धि होगी क्योंकि साहू समाज परंपरागत भाजपा को समर्थन करते आई है और भाजपा हमेशा साहू समाज का सम्मान किया है और कवर्धा जिला में दो बार दो-दो साहू को विधायक व संसदीय सचिव बनाया है।
वर्तमान में कांग्रेस पार्टी या भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी कबीरधाम जिला के दोनों विधान सभा में कभी साहू समाज को विधायक नहीं बनाया और अशोक साहू ने कहा कि वह खुद कवर्धा विधायक रहे हैं और डॉ. सियाराम साहू जी विधायक रहे हैं संसदीय सचिव रहे हैं और वर्तमान में अशोक साहू भाजपा के जिला अध्यक्ष है और बगल के साजा विधानसभा बेमेतरा विधानसभा लोरमी विधानसभा में साहू को टिकट मिला है इससे साफ जाहिर है कि भाजपा साहू समाज का हमेशा सम्मान का ख्याल किया है सम्मान किया है और समाज इसको भली-भांति समझती है और भाजपा के पक्ष में समाज वोट करेगी साहू समाज के जिला अध्यक्ष शीतल साहू जी के कांग्रेस जाने से समाज उनके साथ जाएगा ऐसा नहीं है !