कवर्धाछत्तीसगढ़

मिनी माता के 52 वां पुण्यतिथी पर उनके छत्तीसगढ़ वासियों के प्रति किये योगदान को याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।

मिनी माता के 52 वां पुण्यतिथी पर उनके छत्तीसगढ़ वासियों के प्रति किये योगदान को याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।

कवर्धा -: कवर्धा के मिनी माता चौक में बनाई गई मिनी माता के प्रतिमा स्थल पहुंच कर सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता के अलावा नगर पालिका प्रमुख द्वारा मिनी माता के प्रतिमा पर सतनामी समाज के गुरु माता एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए जिन्होंने सबसे ज्यादा लड़ कर छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों के लिए विभिन्न कार्य करने वाली प्रथम राजनीतिक कार्यकर्ता जिन्होंने ने छत्तीसगढ़ राज्य का मांग सबसे पहले उठाने वाली सांसद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया,और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है! आप को बता दें मिनी माता सतनामी समाज के गुरु विजय कुमार जी के माता है गुरु अंगमदास जी के पत्नी गुरु रुद्र कुमार तत्कालीन लोक स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ के दादी है जिनकी जन्म असम राज्य के नवागांव में पिता बुधारी दास माता देवमती के गोद में 13 मार्च 1913 होलिका दहन के मध्य रात्रि को हुई। पिता बुधारी दास कबीरधाम जिला के तहसील पंडरिया के आश्रित ग्राम सगौनाडिह के रहने वाले है ।

बुधारी दास सगौनाडिह के मालगुजार थे मिनी माता बचपन से होनहार और धार्मिक सेवा भाव से ओतप्रोत थी और साथ ही संघर्ष को अपने जीवन का लक्ष्य मान कर दिन दूखी के लिए हमेशा लड़ते हुए नजर आई यह भाव गुरु अंगम दास जी को पसंद आया और उन्हें अपने जीवन साथी चुन लिया और छत्तीसगढ़ में गुरु जी के साथ विवाह उपरांत समाज सेवा में जुट गई जिन्हें 1952 के प्रथम चुनाव में लोकसभा जांजगीर के प्रत्याशी बनाई गई जो 1957,1962,1971 से लगातार चुनाव जीती और भारत सरकार से लड़ कर छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य करने में प्रथम भुमिका निभाई जिसमें 1955 में छुआ-छूत निवारण कानून,1961में महाविद्यालय भिलाई,की निर्माण 1962भिलाई इस्पात संयंत्र स्थापना 1967 हसदो महानदी परियोजना, दहेज निवारण कानून, बांगो बांध बाल्को कोरबा, बैलाडीला,बंचेली, किरडुल,के स्थापना व विस्तार कर छत्तीसगढ़ के तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया है !साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग राज्य बनाने की मांग कर दिल्ली से रायपुर लौटते वक्त विमान दुर्घटना 11अगस्त 1972 को हो गई और छत्तीसगढ़ की ममता मयी मिनी माता की असामायिक निधन हो गई , उनके तमाम योगदान छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आज तरक्की का प्रमुख साधन है इन्हीं सब कार्यों ने ममता मयी की उपाधि दिलाई है उन्हें और महिला प्रथम सांसद भी हैं,इसलिए उन्हें इतने सालों के बाद भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है,आज सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के पदाधिकारी सभी ने मिनी माता के प्रतिमा स्थल पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला सदस्य एवं सतनामी समाज के संरक्षक वरिष्ठ माननीय रामकुमार भट्ट पंडरिया सरपंच संघ के संयोजक व सतनामी समाज के संरक्षक विजय धृतलहरे नगरपालिका अध्यक्ष मनहरण लाल कौशिक विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी पियुश सिंह ठाकुर अमर कुर्रे,मनोज गुप्ता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पंचराम कोसले समाजिक कार्यकर्ता विकास कुर्रे संजय कुर्रे पत्रकार सतिष पात्रे सौखी अहिरवार राजेन्द्र सलुजा सौरभ शर्मा सचिन अग्रवाल ईश्वरी साहु सरपंच मनोज बंजारे जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिथलेश बंजारे महावीर पात्रे आनंद मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने मिनी माता की 52 वां पुण्यतिथी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है!

Related Articles

Back to top button