कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

नल से जल कागजों में पर बुंद बुंद के लिए पिने की पानी के लिए मोहताज है ग्रामीण

गर्मी ने सुखाया नदी नाले हेंड पंप और टिववेल लोग बुंद बुंद के लिए मोहताज।

गर्मी ने सुखाया नदी नाले हेंड पंप और टिववेल लोग बुंद बुंद के लिए मोहताज।

मौज में है पी एच ई।

पंडरिया-: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उचे विचार का परिणाम था घर घर नल से जल पहुंचाने का इसीलिए जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाई गई और घरों घर नल का कनेक्शन पहुंचाने का मुहिम चलाई गई हर गांव में इसके लिए करोड़ों रुपया का भारी भरकम राशि ख़र्च हुई है पर इस महत्वपूर्ण योजना का बंदरबांट जीस तरह सुनियोजित ढंग से की गई है के आज बढ़ती गर्मी ने सारे इस योजना का पोल खोल कर रख दी है।

पंडरिया जनपद के दो दर्जन से उपर सरपंचों ने जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत भृष्ट्राचार सुनियोजित तरीके से कर योजना की सत्यानाश कर दी गई है इसलिए किसी भी गांव में उपभोक्ता को पानी नहीं मिलने की शिकायत मंत्री विधायक कलेक्टर व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कबीरधाम पंडरिया सभी को लिखित रूप से शिकायत किया था पर कहें से कुछ भी जांच पड़ताल ना भृष्ट्राचार पर प्रहार किया गया है पर अब गर्मी की तीव्रता ने पंडरिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में वाटर लेबल की घटती नदी नाले का सुखा होना हेंडपंप ट्यूबवेल की लेबल डाऊन होने से पीने का पानी का संकट होने लगा है।

ग्राम नवागांवहटहा, पौनी, तिलईभाट, महली, तोरला, नेऊरगांव, नवापारा, नानापुरी, कोडापुरी, सुरजपुरा, बघर्रा, महका, डबरी, खैरझिटी, नरोली जैसे अनेक गांव पानी के लिए तरसने लगे हैं इन जैसे अनेक गांव में पानी का संकट गहरा गया है नदी सुख गई ट्यूबवेल का पानी लेबल 350 फिट से नीचे गई जबकि गांव में इससे अधिक गहराई से ट्यूबवेल खनन नहीं हुआ है। इसलिए 90% बोर सुखी पड़ गई है नल जल योजना फ्लाप पड़ी है किसी भी गांव में चालूं नहीं है सभी उचित दरबार में सरपंचों ने हाजिरी लगाया है जनता को पानी का व्यवस्था कराने पर किसी भी जिम्मेदार लोग के कानों में जु तक नहीं रेंगी है।

इससे लगता है भृष्ट्राचार का हांथ लम्बा है सभी की हाथ मुंह बे वजह बंद नहीं हो सकती भले ही गोबर घोटाला शराब घोटाला के आवाज़ बुलंद करके भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बना डाली तब से चुनाव में नेता मस्त है बड़े बड़े वायदे कर लोकसभा का फतह करने कुचें कुचें छान रहे हैं क्षेत्र के मंत्री विधायक एवं क्षेत्रीय नेता अभी व्यस्थ है अपने क्षेत्र में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं पर दुसरे जगह जाकर नेता बता रहे हैं हम अपने क्षेत्र में गंगा बहा रहे हैं आप हमें लाइये यहा भी गंगा नहीं तो कम से कम नदी जरुर लायेंगे।

माननीय नरेन्द्र मोदी का सोच और विचार एवं कार्य सभी पर ग्रहण लगाने वाले पर भाजपा के सरकार बनने पर भी संरक्षण का मजबूत किला बना चुके जल जीवन मिशन के ठेकेदार मंत्री विधायक के आसपास अगवानी करते दिखाई देते हैं शायद यही वजह है करोड़ों का जल जीवन मिशन योजना भृष्ट्राचार का हांथ अब फुल के गोदी में मस्त खील रही है पर जनता तैरने से रह गई।

Related Articles

Back to top button