कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

साधराम यादव के सही हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मिर्जा हबीब बेग लिगल कमेटी मुस्लिम समाज एवं निरुद्ध किये गयें अयाज के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

पंडरिया -: लालपुर निवासी साधुराम यादव के हत्या कांठ में नया मोड़ आ गया है और कवर्धा के मिजाज में गर्माहट आ गई है उधर कल ही साधू यादव के परिवार सरकार को राहत राशि के पांच लाख के चेक जिला प्रशासन को लौटा कर गले के बदला गला की मांग कर डालें और कल कुछ संगठन के द्वारा कवर्धा नगर बंद का आहवान किया है ।

तो इधर मिर्जा हबीब बेग लिगल कमेटी मुस्लिम समाज एवं हत्या के पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी आयाज के माता पिता और भाई के साथ जिला प्रेस क्लब कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें मिर्जा हबीब बेग ने साधू यादव के असल हत्यारा को बचाने और निरपराधी को गलत हत्या के आरोपी पुलिस द्वारा बनायें जानें का विरोध जताया और नगर पालिका एवं कवर्धा तहसीलदार द्वारा गलत कार्यवाही करते हुए अयाज़ खान के निजी घर पर बोलडोजर चलाया गया है और इसी तरह मुस्लिम समाज के लिए सरकारी खर्च पर बनायें गये मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के बाऊन्ड्री वांल को नजूल अतिक्रमण मानकर बुल्डोजर चलाया गया है।

इस तरह मिर्जा हबीब बेग ने दो पेज का लिखित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है लालपुर निवासी स्व.साधुराम यादव की हत्या का उच्च स्तरीय जांच एवं आरोपी के घर अवैधानिक रुप से बुल्डोजर कार्यवाही और शासकीय मद से मुस्लिम समाज के लिए निर्माण कार्य को नष्ट करने से आहत होना बताया है।

वहीं बेग ने दिनांक 20/01/2024 को तकरीबन रात्रि 09 बजे लालपुर निवासी स्व.साधराम यादव की लालपुर खार में अज्ञात ब्यक्ति द्वारा गला रेत कर हत्या कर दिया गया था जिसका रिपोर्ट दर्ज हुआ। संदेह के आधार पर कवर्धा निवासी अयाज खान इदरिश खान मंतु खान सुफीयान खान एवं एक नाबालिग को लोकेशन के आधार पर थाना बुलाया और अपराध क्रमांक 52/2024धारा 302,34 के तहत आरोपी बना कर जेल में डाल दिया पर कवर्धा पुलिस आज तक न मिडिया के सामने और न अदालत के सामने और न परिवार को साधुराम यादव के हत्यारा का सबुत दें पाई है।

कवर्धा पुलिस के कार्यवाही से निरुद्ध किये ब्यक्ति के परिवार और मिर्जा हबीब बेग संतुष्ट नहीं है और सही आरोपी को पुलिस ढुंढना नहीं चाह रही है इसलिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है पर पत्रकारों के सवाल पर मिर्जा हबीब बेग एवं फयाज खान ने बताया हत्या के बताई गई समय में आरोपी बनाए किसी भी सदस्य घटना स्थल में नहीं थें और ना उनके द्वारा साधू यादव का हत्या किया गया है।

इसलिए हाईकोर्ट में इनके द्वारा जनहित याचिका दायर किया गया है और पुलिस अधीक्षक कवर्धा एवं थाना को मांग किया गया है असल दोषी को पकड़ कर साधुराम यादव को इंसाफ दिलाने की बात कही है और सबुत के तौर पर सी सी टीवी फुटेज घटना समय बनायें गयें सभी आरोपी कहा थें दो दिन बाद सब के सामने लानें की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button