कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

कांग्रेसियों के बयानों में झलक रहा विजय भावना का भय

कवर्धा शहर के बिचो बिच सड़क दुर्घटना में दो युवाओं ने जान गंवाई कांग्रेसी देखने तक नहीं गये -अश्वनी यदु 

कवर्धा शहर के बिचो बिच सड़क दुर्घटना में दो युवाओं ने जान गंवाई कांग्रेसी देखने तक नहीं गये -अश्वनी यदु 

पंडरिया – बाहपानी घटना में पूरी सरकार जिस तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी नजर आई ओ अपने आप में मिसाल है उक्त घटना के बाद कांग्रेसियों द्वारा अव्यवस्था के नाम पर घड़याली आसूं बहाई जा रही है।

पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति एवम् भाजपा के सदस्य अश्वनी यदु ने कहा की बाहपानी घटना को लेकर जिस तरह से कांग्रेसी राजनीति कर रहे हैं ओ समझ से परे है जिस समय सब कुछ भूलकर दुःख में साथ निभाने का होता है उस वक्त कांग्रेसी साथी उल जुलुल बयान बाजी में लगे हुवे हैं, बाहपानी घटना ने पूरे देश को को गम में डूबो दीया था कवर्धा जिला के हर गांव में उस दिन किसी ने ठिक से खाना नहीं खाया होगा,हर ओर लोंगो के आंखों में आसूं नजर आ रहा था, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कवर्धा विधायक एवम् उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी घटना स्थल पहुंच गये जख्मी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने से लेकर शव का पोस्टमार्टम करते तक हॉस्पिटल के समक्ष उपस्थित रहे अन्तिम संस्कार में सामिल हुवे पीड़ित परिवारों के परिवार के सदस्य जैसा हर पल उनके साथ खड़े रहे झारखंड में चुनाव प्रचार को छोड़कर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी तत्काल बाहपानी पहुंची जहां पीड़ित परिवारों का हर सम्भव मदद के लिये आगे आईं घटना के बाद से लगाकर श्रीमती भावना बोहरा जी परिवार के सम्पर्क में रही दशगात्र कार्यक्रम का पूरा व्यवस्था करवाने में एक परिवारिक सदस्य का भूमिका निभाया जिस तरह से दोनों विधायकों ने उदाहरण पेश किया ओ अपने आप में मिसाल है, कांग्रेसियों को यही बात पच नहीं रही है और उल जुलूल बयान दे रहे हैं पिछले पांच वर्ष कांग्रेस के कार्यकाल में कई ऐसे दुर्घटना हुवे जहां कांग्रेसी पीड़ित परीवार से मिलने तक नहीं गये , पंडरिया शक्कर कारखाना का घटना हो या कवर्धा शहर का कांग्रेस पार्टी का कोई एक सदस्य शोकाकुल परिवार से मिलना तक जरूरी नहीं समझा ,आज जब बिना किसी राजनीतिक उद्देश से कवर्धा जिला के दोनों विधायक अपना फर्ज निभा रहे हैं तो कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटी शेकने में लगे हुवे हैं,पिछले पांच वर्षों में कभी ऐसा नहीं हुआ की पीड़ित परिवार को तत्काल राहत मिल पाया हो ,बीजेपी की सरकार संवेदनशील सरकार है और सरकार की प्रथम प्राथमिकता उनके जनता जनार्दन हैं ,बाहपानी दुर्घटना में दुर्घटना ग्रस्त परिवार को सरकार द्वारा तत्काल सहयोग राशि की घोषणा की गई जो यह दिखाता है की छत्तीसगढ की सरकार अपने जनता के लिये कितनी संवेदनशील है।

Related Articles

Back to top button