
पंडरिया -: ग्राम पंचायत सोनपुरी जनपद पंचायत पंडरिया के अन्तर्गत विरान गांव धुतपुर मैकलपर्वत गुजरी है जहा बाबा गुरु अमरदास जी के नाम पर 11 मई 2025 को चौथा वर्ष मनाया गया है ! गुरु अमरदास जी बाबा गुरु घासीदास जी के पुत्र थें और इनकी विवाह प्रतापपुर में अंगारमती जी से संपन्न हुई थी जीनके नाम से प्रतापपुर में मेला भरा जाता है बताया गया है बाबा गुरु अमरदास जी सतनामी समाज एवं मानव समाज में एकता और संयमित जीवन जीने में विशेष प्रेरणा देते हैं ऊनका पुरा जिवन काल बाबा गुरु घासीदास जी के बतायें मार्ग में चलते हुए संयमित जीवन की विशेषता पर जोर दिया है।
सतनामी समाज बाबा गुरु अमरदास जी के नाम से विरान गांव धुतपुर में लगातार चार से मेला का आयोजन करते हैं यह मेला स्थल मैकलपर्वत के किनारे है जो पंडरिया से महज 4 किलोमीटर दूर है इस इस्थल तक जाने के लिए पगडंडी से चल कर जाना पड़ता है वन भुमि एवं निजी भुमि है पर यहा के विकास के लिए सतनामी समाज विशेष प्रयास कर रही है विगत वर्ष जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने मंच के लिए 2 लाख रुपया दिया था पुर्व विधायक ममता चंद्राकर ने 4 लाख रुपया समुदायिक भवन के लिए दिया है उक्त राशि से मंच एवं समुदायिक भवन ग्राम पंचायत सोनपुरी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
पर ऊक्त स्थल का चहुंमुखी विकास के लिए बड़ी योजना की आवश्यकता समझी जा रही है जिसमें सड़क पानी बिजली आवश्यकता है पर लागत अधिक है ऊक्त स्थल पर क्षेत्र की वर्तमान विधायक भावना बोहरा जी ने मिनी गिरौदपुरी जैतघाम बनाने घोषित किया है जिसे समाज द्वारा उक्त मेला धुतपुर में बनाने सुझाव दिया गया है वहीं नया 12 लाख रुपया का मंगलभवन प्राधीकरण से नया निर्माण कराने विधायक भावना बोहरा जी के अनुशंसा पर पुनः स्विकृती हुई है इसतरह तेजी से धुतपुर मेला स्थल का विकास हो रहा है।
आगे भी सभी आवश्यकताओं को पुरा करेंगे विधायक भावना बोहरा रामकुमार भट्ट ने अपने उदबोधन में कहें!मेला धुतपुर में सभा को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र धृतलहरे ने गुरु घासीदास जी के बतायें सतनाम मार्ग पर चलने से मानव समाज को होने वाले लाभ को बताया तो सेतगंगा मुंगेली जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य रजनी मानिक सोनवानी ने गुरु अमरदास जी के बतायें मार्ग पर चलने से मानव जाति का कल्याण की बात कही वही क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा जी ने बाबा गुरु घासीदास जी के बतायें मार्ग पर समाज आज कितना हद तक चल रही है समाज को चिंता करने की बात कही विधायक बोहरा ने जंयती समारोह तक महान गुरु के बतायें मार्ग को समाज के अनुवाई मंच तक सीमित कर दिए हैं जो उचित नहीं है मंच से उतरते ही बाबा गुरु घासीदास के सतनाम मार्ग से विपरित चलते देखा जाता है जीसे सुधार की आवश्यकता बताई है।
इस अवसर पर मंचीय अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मंजुला कुर्रे जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू सरपंच दीपक देवी सोनवानी सतनामी समाज जिला संरक्षक विजय कुमार धृतलहरे पंडरिया नगर सतनामी समाज अध्यक्ष भागवत डाहिरे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर पात्रे सेवानिवृत्त खंण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद सदस्य सुखचंद भास्कर जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोलू सोनवानी शिक्षक पंवन चांदसे पंडरिया नगर सतनामी समाज उपाध्यक्ष अमित बंजारे पत्रकार श्याम टंडन अमरपुरी सेवा समिति अध्यक्ष देव उर्फ दिलीप धृतलहरे धनसिंह पात्रे भानू जोशी धनसाय धनेश दिलावर मुलचंद डाहिरे किसुनदास पात्रे पदम टंडन साध्वी धनेश्वरी संत दद्दू जांगड़े फुलसिंह मिरे राजकुमार अनंत समाजिक कार्यकर्ता द्वरिका बंजारे वकिल सी पी बंजारे सेवा निवृत प्रचार्य के अलावा बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष रबिश सिंह ठाकुर वरिष्ठ चन्द्रकुमार सोनी संगिता हलवाई के अलावा भारी संख्या में सतनामी समाज प्रबुद्ध वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक मेला में उपस्थित होकर पंडित शिवकुमार तिवारी के सतनाम भजन का आनंद लिया।