कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

पंडरिया विधायक हमर भावना दीदी द्वारा भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से निः शुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब कैम्प दिनांक *30/06/2025* को ग्राम नवागांव हटहा में।

पंडरिया विधायक हमर भावना दीदी द्वारा भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से निः शुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब कैम्प दिनांक *30/06/2025* को ग्राम नवागांव हटहा में।

पंडरिया विधायक हमर भावना दीदी द्वारा भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से आप सभी के बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परिक्षण हेतु संचालित निः शुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब कैम्प दिनांक *30/06/2025* को आपके ग्राम नवागांव हटहा में स्थान- राशन दुकान के सामने, प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:30 तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। अतः आप सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि इस निशुल्क सुविधा का लाभ लेने सपरिवार जरूर पधारें।

20 से भी अधिक सामान्य एवं जटिल स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा से युक्त मोबाइल हेल्थ पैथ लैब में आप सभी निशुल्क अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर गंभीर बिमारियों एवं रोग से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

 

मोबाइल हेल्थ पैथ लैब में उपलब्ध जांच सुविधाएँ

मोबाइल हेल्थ लैब में अलकेलाइन फॉस्फेटस, एसजीओटी (एस.एल.), एसजीपीटी (एस.एल.), बिलीरुबिन टोटल और डाईरेक्ट, ग्लूकोज (एस.एल.), कोलेस्ट्रॉल (एस.एल.), ट्राइग्लिसराइड्स (एस.एल.), एचडीएल-सी डाईरेक्ट, कैलिब्रेटर के साथ, क्रिएटिनिन, यूरिया यू.वी. (एस.एल.), यूरिक एसिड (एस.एल.), एल्बुमिन, सीबीसी (आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट और एचबी सहित), मलेरिया, डेंगू जैसे जटिल बीमारियो के ईलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9754462000, 9755359004 पर संपर्क करे l

Related Articles

Back to top button