अपराधकवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम जिला में लगातार हत्या का सिलसिला चल पड़ी है जो रुकने का नाम ही नहीं लें रही ?

कवर्धा कभी शांति का क्षेत्र माना जाता था पर अब हुआ अशांति ! 

सुकोबाई मेरावी 65 वर्षीय बहनाखोदरा की फिर हुई हत्या।

कवर्धा कभी शांति का क्षेत्र माना जाता था पर अब हुआ अशांति ! 

कबीरधाम जिला के वनांचल लगातार हो रही खुंन से लाल।

कवर्धा -: कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़ के अलावा देश में शांति का क्षेत्र माना जाता रहा है दिल्ली में भी कवर्धा को शांति और धार्मिक क्षेत्र में ओतप्रोत क्षेत्र के रुप में लोग जानते हैं पर ना जाने किसकी नज़र लगी है कुछ सालों से लगातार खुंन से लाल होने लगी है कबीरधाम जिला जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आयें दिन कही ना कही हत्या की खबर आती है महिना में अनेक हत्या हो रही है जबकि कबीरधाम जिला में आये दिन धार्मिक क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों का सिलसिला भी जारी रहता है लोगों का मनोदशा विचलित ना हो दिमागी तौर पर विकृति ना आये कही न कही संगति और धार्मिक कार्य विशेष भुमिका निभाती है जों होते रहता है पर भी लोगों का दिमाग इस कदर कमजोर हो गई है के हत्या जैसे जघन्य अपराध से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं इसके पीछे मुख्य वजह तेजी से फैली नशा मुल कारण दिखाई दे रहा है।

आज गांव गली कूचें में शराब आसानी से मिल रही है जिससे पीढ़ी पुरी तरह नशा के चपेट में आ गई है परिणाम मन मस्तिष्क में विकृतियां पैदा हो गई लिहाजा बड़े बड़े अपराध करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं इसी का परिणाम लगातार हत्या हर सप्ताह पन्द्रह दिन में विशेष कर वनांचल में देखने सुनने लोगों को मिल रहा है इसी का परिणाम है बहनाखोदरा के सुकोबाई मेरावी अकारण मौत के मुह में एक शराबी के हाथों चली गई सजा तो हो या ना हो एक प्रक्रिया है पर जीसकी जीवन ही समाप्त हो गई उसका भरपाई कैसे होगी और कौन करेगा यह नशा नास की ओर चल पड़ा है जरुरत है।

मृतिका

मृतिका सुकोबाई मेरावी पति जोहन मेरावी उम्र 65 वर्ष पता ग्राम बहनाखोदरा

आरोपी

अमर लाल खुसरे पिता अघन सिंह उम्र 42 वर्ष पता ग्राम बहनाखोदरा

आरोपी

सरकार शक्ति से रोक लगायें पर धार्मिक संगठन समाजिक कार्यकर्ता भी इस तरफ कदम उठाए और समाज में गिरते हुए चरित्र को सुधार के लिए पहल करें तो कुछ सार्थक परिणाम आ सकता है अन्यथा हर हफ्ते एक और सुकोबाई जैसे बेमौत किसी अमरलाल मेरावी जैसे शराबी के शिकार होकर अपनी जान की आहुति देते दिखाई देंगी और हम समझते रहेंगे इस बार हमारे घर परिवार में से नहीं है पर ना जाने वह नंबर कब आप के घर परिवार में लग जायें इससे पहले जरुर जात पात धर्म संप्रदाय से परे उठ कर एक अभियान चलायें जिससे समाज के गिरावट रुक सकें नशा से पीढ़ी बच सकें और अपराध से मुक्त समाज बन सकें फिर हाल चिल्फी पुलिस सुकोबाई मेरावी के हत्यारे उनके ही दामाद जो शराब के नशा में चुर रहकर सांस की गला दबाकर हत्या किया है जिनके खिलाफ सुकोबाई की बेटी चद्रवती खुसरे के शिकायत पर अपराध क्रमांक 19/2024 के तहत धारा 302 आई पी सी दर्ज कर अपराधी अमरलाल खुसरे 40 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य कर दिया है।

Related Articles

Back to top button