
सफल आयोजन: शिक्षा के संग संस्कृति का उत्सव।
पण्डरिया: शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास और उपलब्धियों से भरपूर रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय थानेश्वर जायसवाल सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में शिक्षकों, पालकों, शाला प्रबंधन समिति और बाल संसद के योगदान की सराहना की।
शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर द्वारा विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर मुख्य अतिथि ने हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500 नगद तथा स्टेशनरी सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक हमीद उल्ला खान, प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे और शिक्षक सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को 60 नग पानी बोतल प्रदान किए। शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने कक्षा पांचवीं के सभी विद्यार्थियों को 12 नग कंपास बॉक्स भेंट किए।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, युवाओं, महिला समूहों, और अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यार्थियों को कुल ₹ 13500 की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम हेतु मंच निर्माण, टेंट, साउंड सिस्टम एवं बैठक व्यवस्था का संपूर्ण व्यय एसएमसी अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत बिरकोना के जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम के सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच, उपसरपंच, पंच, गणमान्य नागरिकों, माताओं, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह, रोजगार सहायक, भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अतिथियों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, नारी शक्ति, युवाओं, मितानिन, रसोइया और पालकगण की मुख्य रूप से उपस्थिति रही।