कवर्धाछत्तीसगढ़

स्वास्थ्य संगठन हुए एकजुट , सागर राजपूत अध्यक्ष निर्वाचित। 

कवर्धा . स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों का कैडर वाइस अलग अलग विभिन्न संगठन संचालित है। जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी संगठन को एकजुट रखने के लिए जिला स्तर पर कबीरधाम स्वास्थ्य फेडरेशन का गठन किया गया। फेडरेशन में चिकित्सा अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ, नेत्र सहायक अधिकारी एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सेज एसोसिएशन, कुष्ट कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, एन एच एम सविदा, कर्मचारी संघ, सी एच ओ संघ, जीवनदीप समिति , कर्मचारी संघ आदि सम्मिलित है।

सागर सिंह राजपूत को कबीरधाम स्वास्थ्य फेडरेशन का निर्विरोध जिला संयोजक निर्वाचित किया गया है. नेत्र सहायक अधिकारी एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष मनीष जॉय ने जिला संयोजक के लिए नाम प्रस्तावित किया जिसे स्वास्थ्य एवं बहु कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार पटले , छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता एवं फेडरेशन में सम्मिलित अन्य संघो के पदाधिकारीयो व कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताई।

मनीष जॉय के प्रस्ताव पर विकास कुमार करे, संजय टेकाम, ज्ञानू दास मानिकपुरी, निर्मल प्रधान, पंचतीलक मरकाम, पावले, माया दुबे,धीरेंद्र शर्मा,टी डी मानिकपुरी, दिनेश कुमार तिवारी, संदीप कुमार मानिकपुरी, मनोहर लाल पावले, दुर्गेश अनन्त, आशुतोष शर्मा, कपिल तिवारी, नरेश कुमार चंद्रवंशी, विनीश जॉय, मीनाक्षी साहू, दशरथ अनन्त, सुमित कुमार दग्गर, प्रेमचंद साहू, पुनीत साहू, दीपक कुमार ध्रुव, राज,अमर सिंह, राजेश कुमार सोनी,ईश्वर साहू, मंजुला सोनकर, मेघ कुलमित्र, संतोष कुमार भाष्कर, बाला साहू,मोहन दास मोहले, सी पी सिंह, संजीव कबीर साहू, तूलिका शर्मा, श्रीठाकुर, प्रभात गुप्ता, सुरेश कुमार कश्यप, मनोज कश्यप आदि स्वास्थ्य अधिकारी – कर्मचारियों ने समर्थन दिया ।

फेडरेशन के अध्यक्ष सागर सिंह राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे 7 दिनों की अनवरत सेवाएं देता है . इसके लिए कर्मचारी अधिकारी अपनी सेवा भाव से कार्य करते हैं , समय पड़ने पर फेडरेशन द्वारा शासन प्रशासन तक मांगों को पहुंचाने , कर्चारियों को न्याय दिलाने व सबके हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने के उद्देश्यों को लेकर फेडरेशन का निर्माण किया गया है ।

Related Articles

Back to top button