कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष माननीय विशेषर पटेल का 2 दिसंबर को होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम सभागार रायपुर में शपथग्रहण।

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष माननीय विशेषर पटेल का 2 दिसंबर को होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम सभागार रायपुर में शपथग्रहण।

पंडरिया -: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग रायपुर द्वारा नव नियुक्त गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर पटेल का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया है साइंस कालेज मैदान के पास रायपुर में 2 दिसंबर 2024 को दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम सभागार रायपुर में समय 12 बजे माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पुजनीय संतों के सानिध्य में विशेषर पटेल गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का दुसरे बार शपथग्रहण करेंगे।

गौरतलब हो विशेषर पटेल तत्कालीन रमनसिंह सरकार में भी गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का जिम्मेदारी निभा चुके हैं!विशेषर पटेल मुलतह ग्राम लोहरा तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम के रहने वाले हैं और शिक्षक के रुप में सेवा दें रहे थे पर जनसंघ से सक्रिय रुप से जुड़ कर कार्य करने के कारण शिक्षक सेवा से मुक्त हो कर सक्रिय रुप में जनसंघ में सेवा देने लगें हैं छत्तीसगढ़ सरकार ऊनके सक्रियता को देख कर विशेषर पटेल को गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का दोबारा दायित्व सौपा है जिसे पटेल जी बखुबी निभाने ततपर है।

Related Articles

Back to top button