खेलछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि एक दिवसी खाटू श्याम सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में

रायपुर-  balluram.com

प्रेस में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि एक दिवसी खाटू श्याम सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में

प्रातः 10:00 प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश से जिले भर से आए कोच अनिल जी सतीश जी एवं जी इतवारी जी नीलेश जी हीरु साहू जी कुशल रजक जी प्रभु जी भरत जी पुनीत जी त्रिलोचन जी कलावती जी दुर्गेश जी अरविंद जी श्रद्धा मैडम ऐसे सभी कोचों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया आज के प्रतियोगिता में 16 जिलों से 150 तीरंदाज कोच मैनेजर भाग लिया इस प्रतियोगिता में विजय तीरंदाज सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 9 से 19 मार्च गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे


मुरारका ने आगे कहा कि पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोना सेन जी पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , श्री विजय अग्रवाल जी जो ओलंपिक संघ एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष हैं, विशेष रुप से उपस्थित लकी सुंदरानी जी सुरेश मध्यान जी संजय अग्रवाल जी अग्रवाल युवा मंडल, से उपस्थित रहे विजय खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर अपने आशीर्वचन में मोना सेन ने कहा की मैं तो सांस्कृतिक राजनीतिक सभी कार्यक्रम में जाती हूं किंतु तीरंदाजी के ऐसा भव्य कार्यक्रम जो राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं उनके बीच में आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय अग्रवाल जी जो अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भी हैं उसने खाटू श्याम की महिमा के बारे में बात रखी और कहा कि खाटू श्याम महान धनुर्धर है तीन बाण धारी, हारे के सहारे, सभी बातों से उनको जाना जाता है और महाभारत काल में उनकी विशेष कथा सुनने को मिलती है,
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अग्रवाल युवा मंडल के संजय अग्रवाल ने दिया, सभी अतिथियों का पुष्प आहार से स्वागत कैलाश मुरारका ने किया और अंत में मुरारका ने विस्तार से सभी जिलों से आए खिलाड़ियों , कोचों , अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज अच्छा परफारमेंस करेंगे और मेडल भी लेकर आएंगे

 

Related Articles

Back to top button