कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान , जल्द समस्या दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन।

सब स्टेशनों में जवाबदार व्यक्ति द्वारा जनता को सही सूचना देने की जगह बदतमीजी से बात करने की घटना लगातार बढ़ रहा है - मनीष शर्मा

जल्द व्यवस्था सुधार नही हुआ तो होगा आंदोलन- नवीन जायसवाल

पिछले 2 दिनों से ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद , जवाबदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी नदारत- रवि चंद्रवंशी

सब स्टेशनों में जवाबदार व्यक्ति द्वारा जनता को सही सूचना देने की जगह बदतमीजी से बात करने की घटना लगातार बढ़ रहा है – मनीष शर्मा

पंडरिया- पंडरिया ब्लॉक में हो रही बिजली समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता संभाग पंडरिया को ज्ञापन सौपा गया और जल्दी व्यवस्ता सुधरने की मांग की गई 15 दिनों के अंदर अगर व्यवस्ता में सुधार नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है

ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से बहुत से गाँव मे लाइट बन्द है आमजन की समस्या को देखते हमने ज्ञापन सौपा है अगर व्यवस्ता में सुधार नही हुआ तो आंदोलन करेंगे

युवा नेता मनीष शर्मा ने कहा कि बिजली की समस्या से सभी वर्ग लोग परेशान है विभाग के कर्मचारी सही जानकारी नही देते सरकार में बैठे लोगों को जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नही है

युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामीण सहित वनांचल क्षेत्र में लोग लाइट बंद होने से परेशान है विभाग की उदासीनता के चलते आज ये हालात उत्पन्न हो गया ही की 24 से 48 घण्टे तक बिजली बंद रहता है जल्द ही सुधार नही होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि खोवराम भस्कार, चंद्रभान टंडन, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान, वैभव ठाकुर, रोहित बांधेकर, रामकुमार गायकवाड़, आशु साहू, सुजल सिंह, प्रदीप चंद्रवंशी,राहुल चंद्रवंशी, रामफल पटेल, रति चंद्रवंशी, अकबर खान मंझोली भीषम निषाद, जितेंद्र पटेल, रामवतार, आशीष हुकुम सेन, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button