कवर्धा -: ग्राम पंचायत का विकास तब जनप्रतिनिधि संभव कर सकता है जब प्रशासनिक सेवा सही रहें ग्राम पंचायत का बुरा हाल तब अवश्य दिखाई देता है जब पंचायत के मुख्य प्रशासनिक ब्यक्ती सचिव सही रहें हैं और पंचायत में तालमेल बैठा कर कार्य संपादित करें।
पर सचिव सरपंच से ही छल छिद्र करें फर्जी करें तो वह पंचायत भगवान भरोसे ही कहा जा सकता है!वैसा ही घटना कवर्धा जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खपरी के सचिव केदार साहू के कृत्य है केदार साहू खपरी ग्राम पंचायत के सचिव है और सरपंच से ताल्लुक रखने से परहेज़ करता है सरपंच रमेश सिंह ठाकुर कह रहे हैं जब से ग्राम पंचायत खपरी में केदार साहू सचिव पदस्थ हैं तब से सभी विकास कार्य ठप्प कर दिया है हरेक कार्य में बेवजह अड़ंगा डाल कर कार्य करने में बांधा उत्पन्न करते हैं।
सचिव केदार साहू के ब्योहार से सरपंच अपने सभी प्रयास के बाद भी विफल हो रहें थें इसलिए सचिव को हटाने जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी से लेकर जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा पंचायत मंत्री विजय शर्मा सभी को लिखित में आवेदन लगा कर केदार साहू सचिव को ग्राम पंचायत खपरी से अन्य स्थान हटाने आवेदन निवेदन किया था पर केदार सचिव को किसी ने ग्राम पंचायत खपरी से नही हटाया और सरपंच को सचिव पराष्त देख कर सरपंच का किसी भी जरुरी दस्तावेज में हस्ताक्षर लेना ही छोड़ दिया।
सरपंच थक हार कर जनपद पंचायत वेतन विभाग में पुछताछ किया ग्राम पंचायत सचिव का वेतन पत्रक क्या सरपंच से जारी कराना बंद कर दिया गया है? क्या इसी कारण केदार साहू सचिव सरपंच से जब से खपरी पंचायत में पदस्थ हुए हैं तब से आज तक सरपंच से वेतन पत्रक में हस्ताक्षर लेना ही आवश्यकता नहीं समझा है वेतन जारी कर्ता विभाग ने बताया हर माह केदार साहू सचिव सरपंच से वेतन पत्रक में हस्ताक्षर करा कर आफिस में जमा करते हैं ।
सरपंच ग्राम पंचायत खपरी रमेश ठाकुर को बताया तो रमेश सिंह ठाकुर ने कहा किसी और सरपंच का हस्ताक्षर चल जाता है क्या हैं तो संबंधित बाबू ने बताया नहीं आप से हस्ताक्षर करा कर पत्रक जमा किया है तो पत्रक को देखना चाहा सरपंच रमेश सिंह ठाकुर तो दिखाया गया जो रमेश सिंह ठाकुर के सिल हस्ताक्षर जैसा दिखा पर रमेश सिंह ठाकुर सरपंच से वेतन पत्रक में कभी सचिव केदार साहू ने हस्ताक्षर लिया ही नहीं है तो कौन ने रमेश सिंह ठाकुर सरपंच का हस्ताक्षर किया है तो पत्रक जमा करने वाले को ही पता है पर हेंड राइटिंग भिन्न है इसलिए ग्राम पंचायत खपरी के सरपंच रमेश सिंह ठाकुर ने लिखित शिकायत जनपद पंचायत कवर्धा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से किया है और निवेदन किया है सचिव द्वारा जब से वेतन पत्रक सरपंच के हस्ताक्षर युक्त जमा किया है जबकि रमेश सिंह ठाकुर सरपंच खपरी से कभी केदार साहू सचिव ने वेतन पत्रक में हस्ताक्षर कराया नहीं खुद फर्जी सील मुहर का प्रयोग कर हस्ताक्षर किया है इसलिए जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है पर देखना शेष है उक्त सचिव का पावर कायम रहेगा या सही ठिकाना लगेगा ।