कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का सबसे बडा जीत दिलाई बिलासपुर हाईकोर्ट के मशहूर ज्ञानी वकिल मतिन सिद्धकी नेरेन्द्रमेहरा के पेनल ने।

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय राशन दुकानदार से जबरदस्ती राशन दुकान संचालकों पर आरोप लगा कर राशन गड़बड़ी का आरोपी बना कर अक्टूबर 2016 से आनलाइन आफ लाइन टेबलेट से राशन वितरण कराना चालू किये हैं फरवरी 2022 तक एवं मार्च 2022 से इ पास से वितरण प्रारंभ कराया है तब से अब तक का कटौती के उपरांत भी शेष बता कर गबन का आरोपी बना कर 68 हजार मेट्रिक टन चावल की कमी वाले केस का आरोपी दुकानदार को बना दिया है।

कोर्ट का आदेश PDF 👇

WP(C)2135_23(08.05.23)_1

इस गड़बड़ी के आरोपी से ब्यथित राशन दुकानदार अपने जागरुक संगठन शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बेनर तले अनेक राउंड का बैठक मांग पत्र के साथ प्रशासन के सभी प्रमुख संचालक सचिव एवं खाद्य मंत्री के अलावा कलेक्टर खाद्य अधिकारी को लिखित पत्र देकर अवगत कराया है के किसी भी राशन दुकानदार राशन की गड़बड़ी नहीं की है। बल्की योजना को संचालित करने में शिस्टम में त्रुटी है विभाग अधिकारी के समय समय पर निर्देश के आधार पर वितरण किया गया है पर भी दुकानदार को दोषी मान कर वसूली नोटिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया है और दुकानदार को लाखों रुपया या राशन भुगतान करने नोटिस पर नोटिस जारी किया गया।

इससे ब्यथित होकर संघ ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे बेहतर कानुन के जानकार मतिन सिद्धकी नेरेन्द्रमेहरा समिक्षा गुप्ता पेनल लायर ने मामला को समझा और कानुन के पालन करते हुए बुद्धिमान लायर मतिन सिद्धकी नेरेन्द्रमेहरा समिक्षा गुप्ता ने संघ के अध्यक्ष देवर्स भाई सापरिया महासचिव विजय धृतलहरे व अन्य साथियों के साथ बैठक दो राउंड किया और फैसला किया मामला हाईकोर्ट में याचिका दायर करने लायक है तो शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी के सहमति से कवर्धा बोडला, पंडरिया, सहसपुर, लोहारा, डोंगरगांव, चौकी मानपुर मोहला, लोरमी, से लगभग 70 दुकान का प्रथम दौर में बय्क्तिगत दुकानदार का केस माननीय हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया।

जिसमें बुद्धिमान पेनल वकिल ने माननीय हाईकोर्ट में पहली पारी में सभी दुकानदार को रिकवरी वसूली कटौती निलंबन पर रोक लगवाने में सफलता प्राप्त कर लिया है आज सभी लगभग 70 दुकानदार का स्थगन आदेश माननिय हाईकोर्ट से निकाल कर संघ के महासचिव विजय धृतलहरे को सौप दिया है।

इस हाईकोर्ट के स्थगन राहत से छत्तीसगढ़ राज्य के राशन दुकानदारो में भारी खुशी की लहर पैदा हो गई है इसी कड़ी में राज्य भर के राशन दुकानदार जिनकी कटौती आर आर सी जारी हो गया है उन्हें अपिल किया जाता है सिघ्र अपने सभी दस्तावेज के साथ शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव विजय धृतलहरे या अन्य किसी भी पदाधिकारी से मिले ताकी आप के संपत्ति सील होने से बचाया जा सके ।

Related Articles

Back to top button