कवर्धाछत्तीसगढ़

पंडरिया -: जल जीवन मिशन चढ़ा भृष्ट्राचार का भेट नहीं मिल पा रहा है घर घर कनेक्शन से पानी।

पंडरिया -: जल जीवन मिशन चढ़ा भृष्ट्राचार का भेट नहीं मिल पा रहा है घर घर कनेक्शन से पानी।

जनपद पंचायत पंडरिया के 21 पंचायत के सरपंचों ने कलेक्टर एवं ग्रह मंत्री विजय शर्मा एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा को हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया है और निवेदन किया है ग्राम पंचायत कापादाह अमरपुर सोनपुरी नवागांवहटहा रेहुटाखुर्द रमतला पौनी भुवालपुर बुचीपारा झिरियाखुर्द घोरपेन्ड्री नेऊरगाव कोयललारी कांपा कोलेगांव डोमनपुर छीतापार बिनौरी मुनमुना दमगढ निगापुर गागपुर के सरपंच ने लिखित शिकायत में बताया है घर घर नल कनेक्शन से पानी देने का महत्वपूर्ण केन्द्र की योजना भृष्ट्राचार की भेट चढ़ गई है।

ठेकेदार एवं पी एच ई के अफसरों के गठजोड़ ने लोगों को पानी के लिए वंचित कर दिया है किसी भी गांव के जल जीवन मिशन से बिछाई गई पाइपलाइन सही से नहीं बिछाई गई है इसकारण किसी भी गांव में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है ना नल से पानी मिल पा रहा है ठेकेदार द्वारा टोटी भी नहीं लगाई गई है ना पंप हाऊस बनायें है ना बिजली ना सी सी रोड उखाड़ कर पाइपलाइन लगाई गई है उसे वापिस सी सी रोड बनाई गई है गांवों के गलियारों में हाल बेहाल है और ना किसी भी गांव में निर्माण कार्य का सुचना पटल लगाई गई जिससे आम लोग जान पाते जल जीवन मिशन से गांव में क्या क्या होना है और क्या किया गया है और ना पंचायतों को हेन्डओवर दिया गया है बल्कि गांव के ही अनजान लोगों से विभागीय अधिकारियों के सह पर पंचनामा तैयार कर पुर्ण कार्यो का सत्यापन कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया है।

अब गर्मी का दिन आने वाले हैं सभी पंचायतों में वाटर लेबल रेडजोन में है हेन्डपंप सुखे पड़े हैं अधिकांश हेन्डपंप खराब है पी एच ई पंडरिया में एक सुधार कार्य का समान है ना हेन्डपंप सुधार करने वाले मिस्त्री आने वाले समय में पेय जल का भारी संकट होने वाली है समय रहते इलाज नहीं किया गया तो भारी संकटों का सामना करना पड़ेगा।

सरपंच गण पी एच ई में निवेदन कर कर थक चुके कोई सुनने वाले नहीं हैं उल्टा सरपंचों को ही पी एच ई पंडरिया के अधिकारी कर्मचारी धमका कर ठेकेदार का संरक्षण कर भृष्ट्राचार पर परदा डालते हैं और कहते हैं जहा जाना है चलें जाओ कुछ नहीं होगा कुछ ठेकेदार तो अपने आप को मंत्री के करीबी बताते हैं इसलिए थक हार सरपंचों ने कलेक्टर और मंत्री एवं विधायक से लिखित शिकायत देकर जल जीवन मिशन योजना से घर घर नल कनेक्शन में की गई अनियमितता की जांच कर उचित कार्यवाही एवं नल से पानी पिलाने लायक सुधार कराने की मांग की है देखना है वाकई भृष्ट्राचार की जीत होती है या मोदी की गारंटी में सुधार कर जनता को लाभ मिल पाता है ।

Related Articles

Back to top button