कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीति

छात्र नेता, समाजिक कार्यकर्ता विकास कुर्रे पर भारतीय जनता पार्टी अपना भरोसा जता सकती हैं।

नई सोच के साथ युवा जोश- विकास कुर्रे

*नई सोच के साथ युवा जोश* – *विकास कुर्रे*

पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 27 या 18 से पूर्व छात्र नेता समाजिक कार्यकर्ता विकास कुर्रे पर भारतीय जनता पार्टी अपना भरोसा जता सकती हैं लगातार 24 घंटे नगर एवं जिले की लोगो के सहयोग के लिए उपस्थित रहते है, जिले के लोकप्रिय युवा एवं जिले में लगातार समाजिक कार्यक्रम में लगातार अपना योगदान देने वाले, एवम् युवाओं एवं वार्ड के मांग के अनुसार भाजपा वार्ड नंबर 27या18 के विकास के लिए विकास कुर्रे को अपना भरोसा जता सकती है, अनुभवी, योग्य, और मिलनसार प्रत्याशी है         

विकास बचपन से ही पढ़ाई– लिखाई के साथ – साथ खेल कूद , सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवम् अन्य कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते रहे है, छात्र जीवन में ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे है, प्रतिभाशाली छात्र के रूप में इनकी पहचान छात्र जीवन से ही शहर में लोकप्रिय रहे है, स्वामी करपात्री जी स्कूल से शिक्षा मिडिल, हायर सेकेंडरी परीक्षा पास किए है करपात्री स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही क्रीड़ा अधिकारी श्री एम आर महोबिया के संपर्क में आकर क्रीड़ा के क्षेत्र में शहर और जिले का नाम प्रदेश स्तर में रौशन कर चुके है।

करपात्री स्कूल के व्याख्याता शिक्षक श्री पंकज सिंह ठाकुर के संपर्क में आकर भारत स्काउट & गाइड से जुड़कर समाज सेवा का असवर शिखा एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुआ फिर आगे की पढ़ाई आचार्य पंत श्री ग्रंथ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आकर छात्र छात्रों की नेतृत्व किया एवं छात्र नेता के रूप में एक पहचान बनाई एवं कॉलेज की समस्याओं एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से समाधान किया।

एवं एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीतिक जीवन की शुरूआत किया एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र संघ कक्षा प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए एवं दायित्व का निर्वहन किया साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर कार्य किया एवं साथ-साथ अपनी सामाजिक कार्यक्रम एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया समाज में सामाजिक रूप से लगातार संगोष्ठी एवं सामाजिक गतिविधियों में एवं समाज के पीड़ित लोगों एवं असहाय लोगों के लिए लड़ाई लड़ी सतनामी समाज के युवाओं के लिए शीर्ष नेतृत्व में आकर प्रथम पंक्ति में आकर काम किया एवं जिले एवं प्रदेश का सामाजिक गतिविधियों में भी नेतृत्व किया जिला सतनामी समाज कबीरधाम विकास कुमार को सामाजिक रत्न के रूप में सम्मान कर चुकी है।

समाज में लगातार समाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है एवं उनकी शिक्षा एमएससी प्राणी शास्त्र b.Ed एम एड, की पढ़ाई कर चुके हैं, नई चमक रक्तदान समिति से जुड़कर काम कर रहे हैं जिसमें लोगों को जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए जिले में रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चलाते हैं एवं वर्तमान में जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग में जीवनदीप समिति में कार्य कर रहे हैं जिसमें जीवनदीप समिति के कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

प्रदेश के कर्मचारियों की समस्या समाधान के लिए लगातार सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते हैं विकास कुर्रे एक पढ़े लिखे शिक्षित समझदार युवा होने के नाते लीडर के रूप में कई दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं एवं वर्तमान चुनाव में नगर निकाय नगर पालिका क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत होकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना योगदान देना चाहते है, विकास कुर्रे निश्चित रूप से युवाओं के चहेते है और युवा के साथ वरिष्ठ लोगों के भी पसंद है।

शहर एवं जिले के लोगों के लिए 24 ×7 घंटे किसी भी समय लोगो के सहयोग के लिए तत्पर रहते है, आम जन की सेवा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड,बनाने में मदद स्कूल तथा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सहयोग, करते है आम जनता के आग्रह पर हर संभव सेवा देने का प्रयास करते है ,ऐसे होनहार युवा मेहनती, संघर्ष शील युवा, होने के नाते भाजपा अपना उम्मीदवार के रूप में विकास कुमार को प्रत्याशी बना सकती है।

Related Articles

Back to top button