कवर्धा -: छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रह मंत्री विजय शर्मा के विधानसभा मुख्यालय कवर्धा में आज भोजली तालाब के पास अतिक्रमण कर चाय नास्ता बेंच कर अपने जीवन यापन करने वाले ढेला में संचालित करने वालों को बेदखल नगर पालिका कवर्धा द्वारा बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।
इसी ईस्थान पर मुस्लिम समाज के इदगाह चबुतरा भी है जिसमें भी अतिक्रमण कर बाऊड्रीवाल बना दिया गया था इसलिए अतिक्रमण स्थल से बाऊड्रीवाल को हटा दिया गया है इससे समाजिक विरोध का संसय था पर ग्रह मंत्री जी ने समाज के लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण को मुक्त कराया है वहीं गरीब छोटे ब्यापारी जो इसी दुकान के भरोसे उनका घर परिवार चल रहा था जिनके दुकान हटा दिया गया है उनके सामने परिवार चलाने अब संकट सामने आ गया है! किंतू अतिक्रमण हटाने से शहर वासियों में हर्ष है और शहर के अनेक स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त करने की आवश्यकता बताई जा रही है और शहर का सौंदर्य करण करने ग्रह मंत्री विजय शर्मा से उम्मीद जताई जा रही है!