कवर्धाछत्तीसगढ़

दिव्य दरबार को बनाया लाभ का धंधा कवर्धा ।

दिव्य दरबार को बनाया लाभ का धंधा कवर्धा ।

कवर्धा -: 28 जनवरी से तीन दिवसीय दिव्य दरबार अग्रवाल बंधूं द्वारा आयोजित किया जा रहा है बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री समाज को सम्मानित करने धार्मिक कार्य कर समाज को जागरूक करते हुए धार्मिक एकता हिन्दू राष्ट्र बनाने प्रयास कर रहे हैं पर महराज धीरेन्द्र शास्त्री के इस अभियान में कवर्धा के दिव्य दरबार महराज को अंधकार में रखते हुए धंधा बना दिया है सुत्र बता रहे हैं कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को केटेगरी में बाट दिया गया है विभिन्न स्तर में पास जारी किया गया है ।

जिसका किमत निर्धारण किया गया है पास का स्तर VVIP vip एव समान्य पास आयोजक अपने नाम से जारी किया है जीसका अलग अलग रेट है पर कुछ को फ्री भी दिया गया है अब इस पास धारक अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आयोजन स्थान जाना चाहते हैं तो उन्हें पुलिस प्रवेश से वंचित कर दिया है एक पास बराबर एक ही ब्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा है जिससे परिवार के साथ गयें पास धारी अपने ही परिवार के सामने शर्मसार हो रहा है और शास्त्री के प्रति अपनी भावनाओं को कमजोर कर कार्यक्रम से वापसी हो रहें हैं पीड़ित सम्मानित परिवार ने बताया पुलिस पास धारी को भी प्रवेश से वंचित कर दिया है! मिडिया वालो को भी प्रवेश से रोक कर पुलिस मिडिया को अपने कार्य से वंचित कर दिया है इस तरह धर्म पर व्यापारी ब्यापार करने से चुक नहीं रहें हैं ।

Related Articles

Back to top button