कवर्धाछत्तीसगढ़

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया महिलाओं को उनका अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान: वीरेन्द्र साहू

*केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी से महिलाओं में हर्ष*

*कांग्रेस जो साठ सालो में नहीं कर पाई आज उसका श्रेय लेने में जुटी* 

 

कवर्धा। केन्द्र की सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के अधिकार, उनके सम्मान, उनके स्वाभियान और उनकी सुरक्षा के लिए कटीबद्ध देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर महिलाओं के हक में बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ेे बिल को मंजूरी दे दी गई। अब जल्द यह बिल देश की नई संसद में लाया जाएगा और देश की महिलाओं के हक में एक और कानून लागू हो जाएगा। जिसे लेकर पूरे देश की महिलाओं में उत्साह, उमंग और खुशी देखने को मिल रही है। उक्त बातें जनपद पंचायत कवर्धा तथा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने जारी बयान में कहीं। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होने पुरूषों के समान देश की महिलाओं को अधिकार, सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा देने का काम किया है। उन्होने कहा कि महज नौ सालों के अपने अल्प कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर, गांव-गांव जल वाहित पक्का शौचालया निर्माण, घर की मुखिया महिला के नाम प्रधानमंत्री आवास, ट्रिपल तलाक कानून, बालिका शिक्षा, महिला स्व. सहायता समूह जैसी तमाम योजनाओं को लाकर महिला को सशक्त बनाने का काम किया है। कवर्धा जनपद एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने कहा कि देश की सत्ता में 60 वर्षो तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने कभी महिलाओं के लिए ये कदम नहीं उठाए और उन्हें हमेशा एक वोट बैंक के रूप में ही उपयोग किया गया लेकिन आज जब केन्द्र की मोदी सरकार संसद में महिला आरक्षण बिल लेकर आ रही है तो कांग्रेस इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। लेकिन देश की महिलाएं सब जानती और समझती है कि ऐसे निर्णय वही ले सकता है जिसकी इच्छा शक्ति प्रबल ।

Related Articles

Back to top button