*संविधान निर्माता की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
*कवर्धा।* आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती गुरुवार को आदिवासी मंगल भवन के समीप मनाई गई। बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सहित मौजूद अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन कर आप कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शों व उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
*सामाजिक न्याय के मसीहा थे डा. आंबेडकर : देवेंद्र चंद्रवंशी*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार व निर्माता के साथ साथ भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के मसीहा, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर भारतवासियों के लिए एक ध्रुवतारे की तरह हैं। बाबा साहब के द्वारा लिखे गए संविधान ने विभिन्न धार्मिक आस्थाओं एवं जातियों, संस्कृतियों एवं जीवनशैलियों की विविधता के बावजूद देशवासियों को समानता का भाव दिया है।
संगठन मंत्री कृष्णा गोस्वामी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक बड़ा पर्व है। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री,भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, जिला सचिव देवेन्द्र चंद्रवंशी , जिला संगठन मंत्री कृष्णा गिरी गोस्वामी , सुखनंदन धुर्वे, पुनीत चंद्रवंशी, संतोष ठाकुर, रामकुमार चंद्रवंशी, मिथलेश साहू,नरेंद्र ध्रुवे, चंद्र कुमार पटेल,रिखीराम साहू,भगेला मेरावी, फिरोज खान,लालचंद , तुलस मेरावी , मोहम्मद रियाजुद्दीन नूर ,देवचरन ध्रुवे ,रमेश ध्रुवे, सुरेश बंजारे ,आदि उपस्थित रहे।