आरोपी से चोरी किये मोटर सायकल किया गया जप्त।
आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया मनोज मानिकपुरी पिता स्व श्री दुखी दास मानिकपुरी उम्र 36 साल साकिन छांटा हाल वार्ड नम्बर 01 पाण्डातराई थाना पाण्डातराई का दिनांक 15.09.2023 कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोटर सायकल हिरो होण्डा CD डिलक्स क्रमांक CG10EF9425 पुरानी इस्तेमाली लाल रंग कीमती 25000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 14.09.2023 के दरम्यानी रात्रि चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण चोरी जैसे गंभीर किस्म अपराध का हो जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-सुदर्शन सिंह ध्रुव के कुशल नेतृत्व में चोरी गये मोटर सायकल एवं अज्ञात आरोपी का पतातलाश किया जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम छांटा का रहने वाला अरविन्द ऊर्फ अनिल धुर्वे मोटर सायकल चोरी किया है एवं बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी अरविंद ऊर्फ अनिल धुर्वे ग्राम छांटा का पतातलाश किया जो अपने सकुनत में उपस्थित मिला जिससे पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक 14.09.2023 के दरम्यानी रात्रि प्रार्थी मनोज मानिकपुरी के मकान के बाहर बरामदा मं् रखे मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये मोटर सायकल हिरो होण्डा CD डिलक्स क्रमांक CG10EF9425 जप्त किया गया एवं आरोपी अरविन्द ऊर्फ अनिल पिता गिरधारी लाल धुर्वे उम्र 23 साल ग्राम मडमडा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।