
पण्डरिया – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नवाचार के रुप में कबीरधाम जिले के बिरकोना संकुल के शिक्षकों ने मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज पंडरिया ब्लॉक के समीप ग्राम पंचायत बिरकोना के आश्रित ग्राम रहमान कापा के बूथ में 100% मतदाता रक्षा-सूत्र शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को बूथ स्तर पर जागरुक किया गया।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मतदाता माता-बहनों ने बाएं हाथ की कलाई युक्त तर्जनी उंगली के नमूने को राखी बांधते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए कहा कि- “आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं” मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिला। उपस्थित मतदाता ने इस अनूठे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अभिनव आयोजन शास. प्राथ.शाला-केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे तथा शिक्षक सत्येंद्र चांदसे के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, शिक्षिका सिंदुरिता शाह के साथ मिलकर साझा प्रयास से किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच सविता देवी चांदसे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसीरानी, सहायिका, भुवन मरावी एसएमसी अध्यक्ष, युवा मतदाता भाई-बहनें, महिला तथा पुरुष मतदाताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
युवा मतदाताओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बंजारे सर, चांदसे सर, बांधेकर सर द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदान के अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने मतदाता जागरूकता के अभिनव पहल का स्वागत किये तथा रक्षा सूत्र बांधकर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिये। शिक्षकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मतदाताओं से अपील किया कि 18 वर्ष से अधिक के सभी युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाना है और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है। अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि “वोट दे बर जाबो, चुनई तिहार मनाबो.”