कवर्धा -: निषाद समाज ने आज प्रेंस कान्फ्रेंस कर दसरंगपुर हाई स्कूल के एक छात्रा जो कक्षा 9 वी में पढ़ रही थी जीन्हे स्कूल के छात्रों द्वारा लगातार छेड़खानी कर रहे थे जिसके शिकायत स्कूल प्रिंसिपल को पिडित छात्रा द्वारा बार बार किया गया है पर स्कूल प्रबंधन द्वारा शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया पिडित छात्रा बार बार छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या करने विवस हो गई।पिडित छात्रा जहर सेवन करने पर पालक इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराये दसरंगपुर थाना प्रभारी को सूचना किया दोषी पर कार्यवाही की मांग की पर किसी ने सुनवाई नहीं की लिहाजा छात्रा की जान चली गई।
निषाद समाज मृतक छात्रा के पिडित पालक को लेकर जिला प्रेस क्लब कवर्धा में आज 3 बजे अपने वार्ता में बताया छत्तीसगढ़ सरकार के कबीरधाम जिला प्रशासन पिडित के लिए है या पिडित करने वाले के लिए है? दर दर न्याय के गुहार लगाने पर कही सहायता नहीं मिली अपराधी खुलें में घुम रहे हैं निषाद समाज ने मिडिया के माध्यम से सरकार को चेताते हुए कहा है दोषियों को संरक्षण देना बंद कर कार्यवाही तुरंत हो और पिडित पालक को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान सरकार करें,वही मांग पुरा नही होने पर सड़क की लड़ाई लड़ने निषाद समाज ने सरकार को चेताया है।