अपराधकवर्धाछत्तीसगढ़

ग्राम टाटावाही में हुवे नाबालिग बच्ची की हत्या पर हक़ीक़त जानने पहुँची ज़िला कांग्रेस की टिम बच्ची के गांव ।

शोकाकुल परिवार से मिलकर जानना चाहा घटना का कारण, और किया एक सुत्रीय मांग हत्या के दोषी को मिलें फांसी की सजा ।

शोकाकुल परिवार से मिलकर जानना चाहा घटना का कारण, और किया एक सुत्रीय मांग हत्या के दोषी को मिलें फांसी की सजा ।

जांच दल ने कहा कबीरधाम ज़िला हत्याओं का बना गढ 

बच्ची को न्याय दिलाकर रहेंगे – कांग्रेस

ज़िले में पहले से था खौफ का माहौल अब इस बच्ची के हत्या से लोगो में है आक्रोश।

कांग्रेस के जांच दल ने शासन प्रशासन से सवाल करते हुए कहा है ,आख़िर कब थमेगा ये हत्याकांड का सिलसिला ? जवाब चाहती है जनता ?

कवर्धा -: ज़िला कांग्रेस कमेटी ने एक नाबालिग बच्ची की हत्या पर जांच दल गठित कर घटना स्थल टाटावाही भेजी और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान किया और घटना की हकीकत जानने मृतक बच्ची के गांव पहुँची – पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों से की मुलाक़ात और अपने अनुसार पुछताछ किया जिसमें चौकने वाले तथ्य आये सामने बतायें अनुसार मानें तो बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आरोप लगाया गया है कल घटित दिल दहलाने वाली घटना जिसमें सात साल की नाबालिग बच्ची की हत्या हुई है उस पर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने जांच दल गठित किया जिला अध्यक्ष होरीराम साहू के अगुवाई में प्रमुख रूप से शामिल आनंद सिंह तुकाराम चन्द्रवंशी सहित ज़िले के सभी विंग अध्यक्ष व लोहारा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव लोहारा के ग्राम टाटावाही पहुँचे । जहा जांच टीम पीड़ित परिवार के इस दुःख की घड़ी में सभी ने उन्हें सहानुभूति दी और बच्ची को न्याय दिलवाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है ! और कांग्रेस कि टीम संबंधित थाने पहुँच कर थानेदार को अपना एक सुत्रीय मांग दोषी को फांसी की सजा मिलें पत्र सौंपा है ।

कांग्रेस द्वारा गठित कमेटी में कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष होरीराम साहू युवानेतृत्वकर्ता आनंद सिंह पंडरिया,गोपाल चन्द्रवंशी, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल,नेतराम जंघेल,शरद बांगली,युवा कांग्रेस विंग से चंद्रभान कोसले,वाल्मीकि वर्मा,nsui विंग से सीतेश चन्द्रवंशी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड, लोहारा जनपद अध्यक्ष,अंजू पटेल,अजय यादव,सुरेश पटेल,सुभाष जायसवाल,प्रशांत सिंह,चन्द्रसेखर नागराज,तुकाराम चन्द्रवंशी,रमा विस्वकर्मा,प्रदीप यादव,टेकलाल यादव,आरिफ़ ख़ान,अजय बंजारे,अजीत साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

*मृतक बच्ची के प्राईमरी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अनुसार अनाचार मामला नहीं लगता फिर हाल जांच जारी है सिघ्र पुलिस दोषी तक पहुंच जायेंगी! पुलिस अधीक्षक कबीरधाम*

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?