कवर्धाकारोबार

जल जीवन मिशन चढ़ा भृषट्राचार का भेट घर के मुहाने में लगाई नल टोटी एक बुंद पानी के लिए तरस रहा है!

जल जीवन मिशन चढ़ा भृषट्राचार का भेट घर के मुहाने में लगाई नल टोटी एक बुंद पानी के लिए तरस रहा है!

कवर्धा -: जल जीवन मिशन चढ़ा भृषट्राचार का भेट
कबीरधाम जिला वृष्टि छाया क्षेत्र है अनेक गांवों का वाटरलेबल नीचे चला जाता है गर्मी के दिनो मे पानी का समस्या बढ़ जाता है आज भी जिले के अनेक गांवों का वटर लेबल अल्प बारिश के कारण बढ़ा नहीं है आज भी हेन्ड पंप सुखे पड़े हैं भारत सरकार 2024तक हर घर में नल का पानी देने का मिशन कबीरधाम जिला में भृष्ट्राचार का भेट चढ़ चुका है!जिला के सत्ता सुख के लोग जल जीवन मिशन का भोग में लगे हैं विभाग सत्ता के छाया में मस्त हैं पर लोग एक बुंद पानी के लिए पस्त है तरस रहे हैं सुनियोजित ढंग से जलजीवन मिशन को भृष्ट्राचार किया जा रहा है! जिला के अनेक गांवों में जल जीवन मिशन का काम शासन के रिकार्ड में पुरा हो गया पर एक बुंद पानी उस पुर्ण काम के गांव में नहीं मिल रहा है किसी भी उपभोक्ता को प्रशासन कभी ये नहीं देखी जल जीवन के टोटी में पानी कितना आ रहा है कबीरधाम जिला के पंडरिया कवर्धा बोडला सहस पुर लोहारा के अनेक गांवों में जलजीवन मिशन का टोटी घर के मुंहाटे पर लगा तो है पर सुखा पडी है!

Related Articles

Back to top button