छत्तीसगढ़ के साथ कवर्धा जिले में इन दिनों तेजी से फैल रहा आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस
छत्तीसगढ़ के साथ कवर्धा जिले में इन दिनों तेजी से फैल रहा आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम जिले में भी इन दिनों तेजी से फैल रहा आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस की चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी शिकार हो रहे हैं
नेत्र विशेषज्ञ की माने तो यह वायरस आमतौर पर वर्षा प्रारंभ होने पर तेजी से लोगों की आंखों में फैलती है
संक्रमण से आंखों में खुजली दर्द गढ़ना कीचड़ आने के साथ आंखों का लाल होना प्रारंभिक शिकायत रहती है गंभीर मामलों में आंखों में सूजन भी आ जाती है जिसमें संक्रमण निम्न प्रकार से होता है वायरस बैक्टीरिया से संक्रमित होता है वर्तमान में इंफेक्शन दिखाई दे रहा है वह बैक्टीरिया की वजह से दिखाई दे रहा है जो लापरवाही एवं असावधानी की वजह से हो रहा है
चिकित्सकों की माने तो संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाना एवं उसके उपयोग की वस्तुओं को अलग रखना बेहतर होगा जैसे रुमाल टॉवल तकिया चश्मा आदि को बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना है नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय के अनुसार जिला चिकित्सालय में 25 से 30 संक्रमित व्यक्ति प्रतिदिन पहुंच रहे हैं जिनका तत्काल इलाज एवं उचित सलाह दिया जा रहा है
श्री जॉय ने विशेष रूप से ऐसे लोगों को सलाह दिया है जिनका वर्तमान में आंखों से संबंधित ऑपरेशन हुआ बिल्कुल लापरवाही ना करें क्योंकि उनका दवाई अलग चलता है संक्रमित होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से सलाह लेने की सलाह दी गई है