थोथा चना बाजे घना, जिला अस्पताल कबीरधाम !
थोथा चना बाजे घना, जिला अस्पताल कबीरधाम !
कवर्धा -: 6/4/2023,जिला अस्पताल कबीरधाम हाथी के समान खडा है ! जहां एक गर्भवती महिला का जचकी करने में अक्षम जिला अस्पताल कबीरधाम बिल्कुल वही स्थिति में है ! थोथा चना बाजे घना के समान है!कल बडा भारी जिला अस्पताल का गुणगान अखबार में प्रकाशित हुआ था 10 किलो का गोला बैगीन के पेट से निकालने में सफल हुआ जिला अस्पताल पर दुर्भाग्य है ! यही जिला अस्पताल में जचकी से तडपती महिला के डिलवरी कराने में अक्षम है जिला अस्पताल कबीरधाम आप को बता दें आज पंडरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जचकी के लिए 108 के मदद से नवागांव हटहा निवासी किर्ती बाई प्रसव पिडा से कराह रही थी जिसे पंडरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा जिला अस्पताल कबीरधाम रिफर कर दिया गया,कबीरधाम जिला चिकित्सालय आने पर पता चला डाक्टर नहीं है ! अस्पताल अधिक्षक को अवगत कराने पर डाक्टर पहुंचा और पहुंचते ही महिला को सरकारी अस्पताल अपने आदत अनुसार महिला के परिजनों को बुलाया और कह दिया यह महिला का जचकी यहा नहीं हो सकता हाई रिस्क है ! रायपुर रिफर कर रहे हैं या नजदीकी निजी अस्पताल में लें जाओ फैसला सुना दिया और पांच मिनट में यहा से लें जाने आदेश थमा दिया मजबुरी में प्रसव पिडा से कराह रही महिला को परिवार के लोग निजी कवर्धा के रुपजीवन अस्पताल में भर्ती कराये हैं जहा जचकी संभव हो सकता है !पर यहा पता चला कोई रिष्क नहीं है! जिला अस्पताल में बडी बडी होडिंग सुरक्षित मातृत्व की आसवासन तो मात्र दिखावा है! करोड़ों खर्च के बाद समान्य डिलवरी कराने में सक्षम नहीं है जिला अस्पताल इस संबंध में अवगत कराने के लिए अस्पताल प्रमुख या जिला प्रमुख फोन उठाने तैयार नहीं है ! इसी को कहते हैं थोथा चना बाजे घना!