कवर्धा -: राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के आगमन पुर्व तैयारी को लेकर जिला प्रभारी लक्ष्मी साहू ने ली कबीरधाम भाजपा महिला मोर्चा की बैठक!
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के आगमन पुर्व तैयारी को लेकर जिला प्रभारी लक्ष्मी साहू ने ली कबीरधाम भाजपा महिला मोर्चा की बैठक!
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सतविंदर पाहुंजा ने की अगुवाई!
कवर्धा -: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करते हुए अपने सभी मोर्चा,प्रकोष्ठ को चुनावी मैदान में उतारने की योजना पर काम प्रारंभ कर दिया है. इसी योजना से भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सोनल बेन पटेल का आगमन कबीरधाम जिले में हो रहा है. जहां वो दिनांक 6 एवं 7 जुलाई को अपने दो दिवसीय प्रवास के अंतर्गत एक तरफ संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगी,
वहीं महिलाओं के विभिन्न समूहों के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उन्हें पार्टी के सिद्धांत और रीति नीति से परिचित कराने का काम भी करेंगी. इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाने एवं तैयारी को लेकर बैठक लेने महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू का कवर्धा प्रवास हुआ. जिला भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की एक आवश्यक बैठक जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा के नेतृत्व में हुई.!
श्रीमती सोनल बेन पटेल के दो दिवसीय प्रवास के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर उनके लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए. इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा उपाध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी , कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु तिवारी , कार्यक्रम प्रभारी विजय लक्ष्मी, जिला महामंत्री सविता ठाकुर, भारती गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, पुष्पा पांडेय, चेतना सिंह, भगवातिन अहिरवार , जिला मंत्री उमा दुबे, कार्यालय मंत्री रंजीता बंजारे , सहकोषाअध्यक्ष पूर्णिमा शर्मा , प्रचार प्रसार प्रमुख मधु सेन , कार्यसमिति सदस्य सरिता राजपूत , रति ठाकुर , सुष्मा चंद्रवंशी ,तारा मारकम, कवर्धा मण्डल अध्यक्ष संतोषी जायसवाल, पंडरिया मण्डल अध्यक्ष अंजू शर्मा , पांडातराई मण्डल अध्यक्ष उत्तरा साहू , रणवीर पुर मण्डल अध्यक्ष सगीता साहू उपस्थित रहीं.