कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

24 घंटो में 24 बार कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा पूरा पंडरिया ब्लॉक- रवि चंद्रवंशी*

दीपक तले अंधेरा वाली पंडरिया में हो रही चरितार्थ*

*दीपक तले अंधेरा वाली पंडरिया में हो रही चरितार्थ*

*बिजली व्यस्था में सुधार हेतु सौंपा गया ज्ञापन*

 *डोमसरा(पंडरिया) में 132 के वी स्टेशन लेकिन डोमसरा ग्रामवासीयो को नही मिल रही है बिजली*

पंडरिया- बिजली की समस्या आये दिन बढ़ती ही जा रही है जरा सी आंधी तूफान बारिश होने पर ग्रामीण छेत्रो में 24 घंटो तक बिजली बंद रहती है, पंडरिया के ग्राम डोमसरा में 132 kv सब स्टेशन बना हुआ है परंतु डोमसरा गाँव के ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे है, डोमसरा में बिजली सब स्टेशन निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रमीणों के द्वारा पंडरिया सहायक अभियंता अग्रवाल जी को ज्ञापन सौंपा गया है

ज्ञापन देने गए युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पूरे छेत्र में बिजली की कटौती से लोग परेशान है गाँव शहर वनांचल छेत्र सभी जगह के निवासी बिजली कटौती से परेशान है आज हमने ज्ञापन के माध्यम से बिजली व्यस्था दुरुस्त करने लगातार बिजली सप्लाई करने सहित डोमसरा में सब स्टेशन निर्माण की मांग की है यदि जल्द व्यस्था नही सुधरी तो आगे जोगी कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

आज ज्ञापन देते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी जलेस्वर खूंटे, मिलाउ, डिगेस्वर पटेल, अनिल पटेल,रामजी, पुनीत, सुरेश, प्रमोद, गौकरण, रामफल ,विक्की सहित पूरे ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button