कवर्धा -: सतनामी समाज के गुरु राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब एवं गुरु सुपुत्र सौरभ साहेब कवर्धा के पास महाराजपुर गांव में जिला स्तरीय सतनामी समाज के बैठक में शामिल होने पधार रहे हैं ।
गुरु बालदास साहेब सतनामी समाज को धार्मिक रुप से संगठित करने लगातार छत्तीसगढ़ के अलावा देश भर के सतनाम पंथ के अनुवाई को सतनाम पंथ के रिती निती खानी बानी में चल कर समाज को मजबूत करने का मुहिम चला रहे हैं जीसे समाज भरपूर समर्थन कर रहे हैं इसी कड़ी में 2 जुन को महाराजपुर में जिला भर से छड़ीदार भंडारी महंत राजमहंत के अलावा सतनाम सेना भी बड़ी संख्या में सतनामी समाज को बैठक में शामिल होने आमंत्रित किया गया है।